Transcript Unavailable.

Na Vishal Singh pita ka naam Vijay Singh block hajurpur thana hujurpur tahsil payagpur jila Bahraich

Naam Vishal Singh pita ka naam Vijay Singh block hujurpur tahsil payagpur jila Bahraich mobile

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रामगोपाल से साक्षात्कार लिया।रामगोपाल ने बताया कि बाढ़ से बहुत सरे नुकसान होता है और लोगों की ज़िन्दगी प्रभावित हो जाती है।फसल बर्बाद हो जाते हैं,घर गीर जाता है और बिजली भी चली जाती है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। वो स्कूल नहीं जा पाते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान में हमारे समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। वो हवाई जहाज चला रही हैं,समूह का काम कर रही हैं,कंपनी में काम कर रही हैं और खुद का रोजगार कर के मुनाफा भी कमा रही हैं । परन्तु आज भी कई महिलाएं अशिक्षित हैं तथा उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जैसे लड़के होते हैं ,लड़कियाँ भी होती हैं, माँ बाप के लिए दोनों बराबर होते हैं . पिता की सम्पत्ति में आधा हिस्सा लड़कियों का भी होता है लेकिन पिता भी मजदुर होते हैं। हमारे देश में कानून सारे चलाये जाते हैं लेकिन उसका सही से पालन नहीं होता। पिता एक लड़के के लिए एक अच्छी शादी और अपनी बेटी के लिए एक अच्छी शादी चाहता है, फिर वह दहेज के लिए पैसे इकट्ठा करता है शादी पर दो लाख तीन लाख रुपये या अच्छे घरों पर अठारह लाख बीस लाख पच्चीस लाख रुपये खर्च करता है । ऐसे में वे सोचते हैं कि शादी में इतना खर्च करने के बाद जमीन में हिस्सा देना पड़ेगा तो यह उसपर बोझ होगा। बेटियों को संपत्ति का अधिकार है, लेकिन हम कहेंगे कि हां, अगर लड़की को हिस्सा मिलना चाहिए, अगर उसकी शादी ठीक से नहीं चल रही है, तो निश्चित रूप से उसे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तीरथराम से साक्षात्कार लिया।तीरथराम ने बताया कि औरतों के लिए रोजगार के लिए योजना बनाना चाहिए।इसके लिए सरकार को सिलाई या कढ़ाई की छोटी-छोटी फैक्ट्री लगानी चाहिए।

Naam Vishal Singh pita ka naam Vijay Singh block hujurpur thana hujur tahsil payagpur jila Bahraich mobile number 8795 59 3634

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला प्रखंड पयागपुर से साक्षी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान जी से साक्षात्कार लिया।प्रधान जी ने बताया कि कम पानी होने से खेतों में फसल सूखने लगती है और पेड़ पौधों पर भी काफी असर होता है कम बारिश का परिणाम जलवायु परिवर्तन है कम बारिश होने से फसल सूखने लगती है और फसल की उपज में भी कमी हो जाती है।