नाम गुड़िया पति का नाम रजब अली तहसील पयागपुर थाना पयागपुर गांव पयागपुर
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह ने तहसील पयागपुर, थाना पयागपुर ,ब्लॉक पयागपुर, जिला बहराइच के स्थानीय निवासी एडवोकेट भवानी पाठक से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना कोई ज़रूरी नहीं है क्योंकि इससे अराजकता फैलेंगी और वो बेकार हो जाएँगी। सारा अधिकार महिलाओं को मिला है पर जमीन का अधिकार नहीं मिलना चाहिए।
गांव खरकटन पुरवा मौज बड़ागांव नाम मुन्ना पिता शिवदास ब्लॉक विशेश्वरगंज थाना विषेशगंज तहसील पयागपुर जिला बहराइच
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विकाश सिंह ने ब्लॉक पयागपुर थाना पयागपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच गांव राजापुर कला रविंद्र नगर कॉलोनी के स्थानीय निवासी चंद्र मंडल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें चंद्र मंडल को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ब्लॉक नवाबगंज के तहसील नामपारा से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन से बातचीत की। बातचीत में पवन ने बताया कि महिलाओं के भूमि के अधिकार का मुद्दा गंभीर और व्यापक है और हमारी सरकार ने इसके लिए बड़े कदम उठाए हैं। महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री होती है तो स्टाम्प शुल्क कम लगता है इसलिए पुरूष सोचते हैं कि जमीन ले रहे हैं, कहीं खरीद रहे हैं, यदि वे जमीन महिला के नाम पर रजिस्ट्री करा लेंगे तो उसमें उनका पैसा कम लगेगा। इससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा। इस कारण जमीन महिलाओं के नाम पर की जाती है और महिलाओं को लगता है कि समाज में उनके नाम पर भी कुछ प्रॉपर्टी है और समाज में उनकी भी कुछ हिस्सेदारी है। साथ ही भूमि सुधार में सरकार द्वारा बहुत अच्छा कदम उठाया गया है। भूमि सुधार में बेहतर कदम सरकार ने उठाया और इसमें पुरुषों को भी थोड़ा शिक्षित होना चाहिए। बहुत से लोग इन दिनों सोचते हैं कि हम अपनी जमीन महिलाओं के नाम पर क्यों लें.लोगों को इस तरह की सोच को खत्म कर देना चाहिए, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा और आर्थिक और सामाजिक विकास होगा ।महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, बस उन्हें समाज में अपनी बात रखने का मौका दें, उन्हें शिक्षित किया जाना चाहिए । महिलाओं को सशक्त बनाना चाहिए। हमारे देश में महिलाओं की कोई पहचान नहीं है। महिला को उसके पुरुष के नाम से जाना जाता है, वह उसकी पत्नी है और यह उसकी बहन है या उनकी दादी हैं, इसलिए उन्हें समाज में एक मौका दिया जाना चाहिए कि वे समाज में अपनी पहचान बना सकें, यानी चाहे वे अपने नाम से जाना चाहते हों इससे महिलाएं सशक्त होंगी । इसमें हम हमारे राष्ट्रपति को लें सकते हैं अब उनकी अपनी अलग पहचान है, वह अपने पति के नाम से नहीं जानी जाती हैं, वह अपने नाम से जानी जाती हैं, द्रौपदी मुर्मू, जो हमारे देश की राष्ट्रपति हैं। ऐसे ही जब महिलाएं सशक्त होंगी, तो उनकी अपनी पहचान होगी, उनका विकास होगा, उनका मानसिक विकास होगा साथ ही सामाजिक विकास होगा।
नाम विशाल सिंह थाना हजूरपुर ब्लॉक हजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच मोबाइल नंबर 8795 69 3634
Transcript Unavailable.
नाम विशाल सिंह तहसील पयागपुर थाना हजूरपुर ब्लॉक हजूरपुर जिला कितना कमाई है उसी हिसाब से यह सब एप्लीकेशन लिखने के बाद में ऑनलाइन का ऐप आता है ₹40000 विधवा पेंशन के लिए पारिवारिक व्यवस्था के लिए मिलता है तो सुनते रहिए आप अगले एपिसोड में इसमें प्रमाण पत्र भी होना चाहिए आय प्रमाण पत्र होना चाहिए आधार कार्ड बहराइच मोबाइल नंबर 8795 59 3634
Transcript Unavailable.