नमस्कार साथियों मैं निकट अवधिया नरसिंहपुर से साथियों विगत दिन पहले यादव कॉलोनी व चारचूल्ला रोड से कुछ रह वासी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस विज्ञापन सोप जिसमें उनकी मांग थी कि यहां रोड पर मुख्य रोड़ों पर घर के आसपास जो जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे हैं या किसी तरह का कार्य हेतु उपयोग में ले रहे हैं उन्हें तुरंत हटवाया जाए अतिक्रमण करवाया जाए ताकि वहां से निकलने वाले और रहवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानियां न हो ना ही रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो इन सभी समस्याओं को लेकर वहां के रहवासी कलेक्टर महोदया जी शीतला पटले जी को दिया गया वही कलेक्टर साहिबा जी ने ज्ञापन लेकर वहां का निरीक्षण करवाकर अवैध कब किए हुए कब्जा लोगों को हटाने का कार्य करेंगे आश्वासन दिया

निरीक्षण के दौरान बनी सहमति

Transcript Unavailable.

नरसिंहपुर जिले में खुले आम उड़ाई जा रही है कानून की थाजिया नरसिंहपुर की में रोड पर गैस होम सर्विस द्वारा सड़क पर दुकान न लगाने की कई बार अपील की गई अधिकारियों के द्वारा उसके बावजूद भी दुकानदार नहीं मानता है बाहर दुकान लगाने के लिए

नरसिंहपुर जिले में नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है अतिक्रमण अभियान दुकानदारों बताया जा रहा है की दुकान उनकी सीमा के अंदर ही लगाई जाए रोड पर दुकान नजर आने पर कार्यवाही की जाएगी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नरसिंहपुर में हटाए गए अतिक्रमण

नरसिंहपुर जिले में पब्लिक से की बातचीत अतिक्रमण के बारे में

नरसिंहपुर की कलेक्टर शीतल पटेल जी द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए उन्होंने अभियान चलाया है और वह स्वयं आकर यह कार्य करवा रही है