नमस्कार साथियों मैं नरसिंहपुर से निकेत अवधिया साथियों नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा में होली के त्योहार पर 6 बच्चे नहाने के लिए अपने मित्रों के साथ गए जहां पर नहाते समय गहरे मैं जाने के कारण डूब गये जिसमे एक बच्चा की वही पर मार ज्ञ व दुसरा बच्चा सरकारी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ।
नमस्कार साथियों मैं लिखित अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर जिले में मुस्कान पार्क के पास बाहरी रोड कंट्रोल रूम के सामने दो वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर जिसमें एक वाहन पेट्रोल भरवा कर आ रहा था वही दूसरा वहां रॉन्ग साइड से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था इस दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए व पेट्रोल भरवा कर आ रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें वहां से निकल रहे रहे राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया
नमस्कार साथियों में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से जिला नरसिंहपुर अंतर्गत करेली के समीप डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में एक ट्रक चालक बिजली की तार के नजदीक आकर फस गया जिसे निकालने हेतु विद्युत कर्मचारी लाइनमैन द्वारा निकालने की कोशिश की जा गई जिसमें विद्युत लाइनमैन द्वारा अपनी और ट्रक को लाने के दौरान केविल ट्रक से टकरा गई जिस वजह से लाइनमैन की मौके पर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की जानकारी व वहां स्थित लोगों द्वारा जा पूछताछ व उचित कार्रवाई की जा रही है एवं लाइनमैन से भी पूछताछ व कार्रवाई की जा रही है।
नमस्कार साथियों नरसिंहपुर के जिला चिकित्सालय के पावर हाउस मैं शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी जो ऑक्सीजन प्लांट तक पहुंच गई थी आग लगने की खबर सुनते वहां के मरीज में अफरा तफरी मच गई जिस वजह से वहाँ के सभी मरीज अपने कमरे से बाहर निकल कर आ गए हालांकि आग पर सफाई कर्मी गार्ड द्वारा काबू पा लिया गया अस्पताल की सिविल सर्जन से जानकारी लेने पर कहां गया कि आज पावर हाउस में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जिसमें जान नानी का नुकसान नहीं हुआ है आगे आग लगने की वजह जांच होने के बाद सामने आयेगी
Transcript Unavailable.
नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर साथियों नरसिंहपुर जिले में वैसे तो कई चौराहा है जो दुर्घटनाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आज ही एक घटना घटी जिसमें मुशरान पार्क चौराहा स्टेशन से बाजार की ओर जा रही गाड़ी जो कि दूसरे प्रदेश की थी वह अंधे मोड़ पर आते वक्त दुकान पर लगी गाड़ियों से टकरा गई हालांकि इस दुर्घटना में कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई परंतु गाड़ियों पर डेंट और छोटी-मोती टूट जरूर हुई मेरा प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचकर यह कहना है कि प्रशासन व अधिकारी अफसर इन जगहों पर उचित व्यवस्था व साइन बोर्ड लगाकर इस तरह की एक्सीडेंट को कम करने की व्यवस्था करवाये ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियां व लोकल गाड़ियां आपस में दुर्घटना का कारण ना बने । धन्यवाद
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन रही है। मैन रोड ही नहीं बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा हुआ तो फिर जिम्मेदारों का जवाब देना भारी पड़ेगा। हालांकि जान की कोई कीमत नहीं होती है लेकिन हादसे पर मुआवजा राशि जिम्मेदार अधिकारियों की जेब से दिलाई जाए तो उनकी आंखें खुल सकती हैं। शहर में सबसे ज्यादा आवारा सांड, सूअर व कुत्ते हैं। इसके बाद गायों का नंबर आता है। शहर में कुछ लोगों ने गाय पाल रखी हैं, लेकिन अधिकांश लोग दूध निकालने के बाद गायों को डंडा मारकर सड़क पर इधर-उधर चारे के लिए मुंह मारने को छोड़ देते हैं। सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते आवारा पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। सब्जी मंडी में सांडों का आतंक इस कदर है कि लोग सब्जी खरीदने के लिए आने से कतरा रहे हैं। इसी प्रकार गली मोहल्लों में भी आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। आवारा पशु झुंड में रहते हैं जो किसी पर अटैक करें तो बचना मुश्किल है। दूसरी ओर कुत्तों का आंतक हर गली मोहल्ले में है। इधर लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ते आवारा पशु लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा है। आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला या जंगल में छोड़ने की ड्यूटी नगर परिषद की है लेकिन नगर परिषद की लापरवाही से शहर में आवारा जानवर दिन पे दिन बढ़ रहे हैं।
Transcript Unavailable.