नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर साथियों नरसिंहपुर जिले में वैसे तो कई चौराहा है जो दुर्घटनाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आज ही एक घटना घटी जिसमें मुशरान पार्क चौराहा स्टेशन से बाजार की ओर जा रही गाड़ी जो कि दूसरे प्रदेश की थी वह अंधे मोड़ पर आते वक्त दुकान पर लगी गाड़ियों से टकरा गई हालांकि इस दुर्घटना में कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई परंतु गाड़ियों पर डेंट और छोटी-मोती टूट जरूर हुई मेरा प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचकर यह कहना है कि प्रशासन व अधिकारी अफसर इन जगहों पर उचित व्यवस्था व साइन बोर्ड लगाकर इस तरह की एक्सीडेंट को कम करने की व्यवस्था करवाये ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियां व लोकल गाड़ियां आपस में दुर्घटना का कारण ना बने । धन्यवाद

गैस एजेंसी वालों के द्वारा मांगी जा रही है रिश्वत

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नाली की सफाई नहीं होती है जिससे लोग परेशान है।

आज एसपी ऑफिस में एक मामा लगाई एसपी महोदय से कि जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए जा रहे हैं दहेज के नाम पर बेटियों बेटियों पर किए जाते हैं अत्याचार

जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा में पशु चिकित्सालय होने के बाद भी गोवंशों की मौत लगातार बनी हुई है जिसके चलते एक अल्प गौ वंश की मौत हो चुकी है इससे पहले भी कई गौवंशों की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है कई बार शिकायत शासन प्रशासन से भी रखी गई है निरंतर पशु चिकित्सालय न खोलने के कारण समय पर गौवंश को इलाज नहीं मिल पाता समय पर इलाज न मिलने के कारण गोवंश की मौत होने से प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान उठ रहे हैं कि यदि समय रहते गौ वंशों को उचित इलाज मिले तो शायद वह समय के पहले मोक्ष धाम में ना पहुंच पाए इसी तारंभय में पुरानी गुढ मंडी आमगांव बड़ा में अल्प आयु गोवंश का मौत का कारण केवल आमगांव बड़ा पशु चिकित्सालय होने के बाद न खुलने का कारण है सरकार की मंसा अनुसार गौ वंश की सेवा के लिए ऐंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है परंतु वही सेवा के अनुसार एक आम व्यक्ति द्वारा सेवा शुल्क के रूप में डेढ़ सौ रुपए की सेवा शुल्क देनी पड़ी ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गौवंशों को यहां छोड़ जाता है और पालतू जानवरों को भी छोड़कर अपनी जिम्मेदारियां से पीछे हट जाते हैं यदि गोवंश दुधारू हों तो उसके कई पशु मालिक सामने आते हैं लेकिन यदि वही गौवंश आवारा है तो उसको कई प्रतारणाओं का सामना करना पड़ता है हालांकि क्षेत्र में कई गौशालाएं बनी हुई है परंतु सुचारू रूप से नहीं चल पा रही इसके चलते गौवंशो को दर दर भटकने के लिए बेवस होना पड रहा है

ज्ञापन

नरसिंह पुर

मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है , जिसके कारण वह बहुत परेशान है।