Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नाम बोला बोल हैलो जी मेरा नाम राजव शकवर मैं इंदिरा कॉलोनी से बोल रहा हूँ आम गाँव बड़ा जो नदी हमारे यहाँ है वह गहरी नहीं हुई है और वह एक नदी बन गई है । नदी के आने से सभी लोगों के घरों में पानी भर जाता है और गंदगी फैल जाती है और नाला नहीं फैलता है । यहाँ रोग का प्रकोप है । और अभी दो महीने पहले ही एक लड़का उस नदी में गिर गया था । उन्हें नाली को लेकर बहुत समस्या थी , अगर वह खुदाई करेंगे तो कान निकलेगा , अगर खुदाई होगी तो हम गरीबों के लिए अच्छा काम करेंगे , यहां गंदगी नहीं फैलेगी , नदी गहरी हो जाएगी , फिर बांध टूट जाएगा ।
Transcript Unavailable.
एल उमेश कुमार नामदेव प्राथमिक शिक्षक बने की तोला मेरा ग्राम ग्राम पंचायत नैथेरा वसादेह के अंतर्गत आता है जो गांव दिनहारी से हमारे बन की तोला तक है । तट सड़क के लिए कोई सड़क नहीं है , इसलिए मैं अपने बीमा लोगों से बात करता हूं , बीमा लोगों को जिन्हें आने - जाने में बड़ी समस्या है , उन्हें थैले में लाया जाता है और अन्य ।
Transcript Unavailable.
इन दिनों करेली शुगर मिल में बेचे जाने वाली गन्ने की ट्रालियों की कतार सड़कों पर लग रही है जिनसे यातायात के साथ ही इनके अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने से परेशानी हो रही है अति व्यस्ततम करेली गाडरवारा सड़क पर रोज जाम लग रहा है तथा यातायात इतना संवेदनशील हो गया है गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रालियां सड़कों पर अब गिरी तब गिरी की स्थिति में बनी रहती है इनके बगल से दो पहिया वाहन फोर व्हीलर वाहन चालकों एवं सवारी यात्रियों की जान खतरे में बनी रहती है बावजूद शासन प्रशासन नजरअंदाज किए हुए हैं
पॉलिथीन की प्रतिबंध के बाद भी पॉलिथीन का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है कचरे के धेर में सर्वाधिक पॉलीथिन और डिस्पोजल ही होती हैं पॉलिथीन से बढ़ रही समस्या को देखते हुए इसे पूर्ण रूप से प्रबंधित करने की मांग लगातार उठ रही है लेकिन प्रशासन इस पर गौर नहीं कर रहा लोगों को कहना है की पॉलिथीन तथा डिस्पोजल से सिर्फ कचरा ही नहीं बढ़ रहा इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है और मवेशियों को भी जान का खतरा है नगर में पॉलिथीन के सेवन से कई। गोवंश की जान जा चुकी है जागरूक नागरिकों का कहना है कि ग्राम में बढ़ रही गंदगी के लिए प्रशासन का उदासीन रवैया ही जिम्मेदार है सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए बनाए गए नियमों की लोग अबहिलना कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा