नमस्कार साथियों में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर जिले में वैसे तो रोड की हालत अच्छी है जहां बाहरी रोड दमन की बनाई गई है वहीं मैं रोड सीमेंटेड बनाई गई है किंतु सराफा बाजार यातायात थाने से लेकर पुराने बस स्टैंड तक और पुराने बस स्टैंड से में रोड तक की रोड की हालत बहुत ही खस्ता है जहां से निकलने में अच्छी से अच्छी गाड़ियां की हालत खराब हो जाती हैं कृपया प्रशासन इस रूट पर ध्यान दें एवं रूट में सुधार कार्य करवा कर दुरुस्त करने का योगदान प्रदान करें एवं माना जाता है कि यह रोड आज भी रिकॉर्ड में में रोड नहीं है इसे आने वाले समय को देखते हुए में रोड रिकॉर्ड में दर्ज करने की भी कृपा करें धन्यवाद

न्यायमूर्ति धगट होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंघपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की व्यवस्था इतनी दुस्साहसी हो गई हैं की यह संविधान को चुनौती दे रही है। भारत के चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक से प्राप्त चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान देने वालों में कई नामी कंपनिया है। कैसे सत्ता के भूखे लोक प्रतिनिधि व्यवस्था को छोड़ रहे हैं । देश की अधिकांश आबादी मुफ्त राशन और थोड़ी सी वित्तीय मदद के प्रति जुनूनी होने के कारण उन्हें लगता है कि देश की व्यवस्थाओं के लिए ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है ।

आमगांव बड़ा जैन धर्म के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के त्याग तपस्या वाले जीवन से प्रेरणा लेकर ग्राम के प्रतिष्ठित व्यापारी संजीत चौरसिया ने तंबाखू को सदैव के लिए छोड़कर व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया व्यापारी संजीत चौरसिया ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा आचार्य श्री विद्यासागर जी ने जिस दिन समाधि ली उसी दिन ग्राम के व्यापारी संजीत चौरसिया ने यह संकल्प लिया कि जब आचार्य श्री विद्यासागर महाराज मानवता के लिए कठिन त्याग एवं तपस्या कर सकते हैं तो हम स्वयं नशा मुक्त जीवन अपना कर अपने परिवार को तो सुख जरूर दे सकते हैं यही संकल्प लेकर उन्होंने तंबाखू का जीवन से त्याग कर दिया संजीत चौरसिया का यह संकल्प पूरे ग्राम के लोगों में एक उदाहरण बनकर सामने आ रहा है कि उन्हें भी नशा मुक्त जीवन अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए

नमस्कार साथियों मैं निकट अवधिया नरसिंहपुर से साथियों विगत दिन पहले यादव कॉलोनी व चारचूल्ला रोड से कुछ रह वासी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस विज्ञापन सोप जिसमें उनकी मांग थी कि यहां रोड पर मुख्य रोड़ों पर घर के आसपास जो जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे हैं या किसी तरह का कार्य हेतु उपयोग में ले रहे हैं उन्हें तुरंत हटवाया जाए अतिक्रमण करवाया जाए ताकि वहां से निकलने वाले और रहवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानियां न हो ना ही रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो इन सभी समस्याओं को लेकर वहां के रहवासी कलेक्टर महोदया जी शीतला पटले जी को दिया गया वही कलेक्टर साहिबा जी ने ज्ञापन लेकर वहां का निरीक्षण करवाकर अवैध कब किए हुए कब्जा लोगों को हटाने का कार्य करेंगे आश्वासन दिया

इमलिया खड़ई ग्राम के बीच में बहने वाली शक्कर नदी में पुल निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग की टीम ने गत दिवस शुरुआती सर्वे किया लोक निर्माण सेतु विभाग टीम में शामिल अनुविभागीय अधिकारी आरके जैन ने इमलिया खड़ई ग्राम के बीच पुल निर्माण की शुरुआती सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंपने शक्कर नदी पर पहुंचकर नाप जोख किया जिसमें नदी की कुल चौड़ाई 160 मीटर एवं ऊंचाई 6 मीटर नापी गई है लोक निर्माण सेतु विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर के जैन ने बताया कि नदी के दोनों ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़के हैं जहां एक ओर शाहपुर खेरी प्रधानमंत्री सड़क इमलिया तक है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री सड़क खड़ई तक है ऐसे में स्वीकृति लेने के बाद ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा अभी शुरुआती सर्वे में लोक निर्माण सेतु विभाग द्वारा अनुमानित एस्टीमेट तैयार कर ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को सोपा दिया जावेगा लोक निर्माण सेतु विभाग के सर्वे के दौरान जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव, इमलिया ग्राम सरपंच डोरीलाल लोधी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही लोक निर्माण विभाग की शुरुआती सर्वे में ग्रामीणों को खुशी चीचली ब्लाक के अंतर्गत इमलिया और खड़ाई के बीच बहने वाली शक्कर नदी पर लंबे समय से 25 ग्रामों के ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं पुल न बनने के कारण रोजाना स्कूली बच्चे शिक्षक बुजुर्ग पेंशनधारी,मरीज एवं 25 ग्रामों के ग्रामीण नाव से जान से जोखिम भरा सफर करते हैं अब लोक निर्माण क्षेत्र विभाग द्वारा शुरुआती सर्वे से लोगों में खुशी छा गई है ग्रामीणों को मानना है की स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं ग्रामीणों को जहां एक ओर नाव से छुटकारा मिलेगा वही आमगांव बड़ा की दूरी 22 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 8 किलोमीटर हो जावेगी इनका कहना है 25 ग्राम पंचायत का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल एवं तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ पटेल को दिया जा चुका है ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे हैं की शुरुआती सर्वे से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई है अरुण ममार पिपरिया कृषक पूरे क्षेत्र के ग्रामीण सिर्फ इमलिया पुल की मांग कर रहे हैं 15 से 20 गांव के ग्रामीण उक्त पुल निर्माण न होने के कारण भारी परेशानियों में है पुल निर्माण होने से ग्रामीणों की समस्या हल होगी अभिषेक गुप्ता व्यवसाई

पश्चिमी हवाओं के रुख से दिन और रात के तापक्रम में बढ़ोतरी दर्ज हुई है । प्रदेश में सबसे अधिक तापक्रम 36.6 डिसे मंडला का और न्यूनतम पचमढ़ी का 13.0 डिसे दर्ज किया गया