हवाओं का रुख पश्चिमी होते ही तापक्रम में बढ़ोतरी हुई है । प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापक्रम सामान्य से अधिक दर्ज किया गया । जबलपुर और उसके आसपास के इलाकों में तापक्रम सामान्य से 2 डिग्री अधिक 34.01 डिसे दर्ज किया गया जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापक्रम मंडला का रहा
गेहूं के लिए किसान अब 16 मार्च तक पंजीयन कर सकेंगे । गेहूं उपार्जन पर अब 125 रुपए बोनस दिए जाने के बाद गेहूं का समर्थन मूल्य 2400रु प्रति क्विंटल हो जाएगा
12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा दिवस है । ग्लूकोमा नेत्र का एक ऐसा लाइलाज रोग जिसमें व्यक्ति की रोशनी धीरे-धीरे गुम होने लगती है । और व्यक्ति को पता ही नहीं चलता । हमारे देश में लगभग एक करोड़ लोग नेत्र की इस ग्लूकोमा बीमारी से ग्रस्त हैं । आज हमारे साथ सैटेलाइट अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . दिनेश शर्मा जुड़े हुए हैं ग्लूकोमा को लेकर उनसे हुई बातचीत में जानिए किस तरह की है यह बीमारी । आपके कोई सवाल हैं तो आप मोबाइल वाणी के नंबर 9540039658 पर फोन कर 3 नंबर की बटन दबा कर उसे रिकार्ड कर सकते हैं ।
नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से आज की मुख्य खबर यह है कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया गया है यह नियम आज शाम को 6:00 बजे के लगभग लागू किया गया है इस नियम के अंतर्गत जो अल्पसंख्यक प्रताड़ित 2014 के पहले भारत में आकर बस गए थे उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त होगी इस नागरिकता के तहत तीन देश अफगानिस्तान पाकिस्तान पश्चिम बंगाल के गैर मुस्लिम को नागरिकता दी जाएगी इसमें हिंदू सिख ईसाई बौद्ध फारसी को नागरिकता प्राप्त होगी
नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर जिले में नगर पालिका परिषद की स्थिति बेहद ही खराब व धूमिल होती नजर आ रही है यहां पर आम नागरिक को किसी भी तरह की योजना लाभ नहीं मिल पा रहा है और ना ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है वह केवल चक्कर और चक्कर ही काटते रह जाते हैं पर अधिकारी अफसर मौन और आंखें बंद कर बैठे रहते हैं वहीं अगर पालिका कर्मचारियों की बात करें तो वह भी दलाल बनकर काम करवा लेते हैं और नहीं अगर सफाई कर्मी प्लंबर व अन्य कर्मियों की बात करें तो वह भी अपने कार्य पर अब नहीं जा रहे हैं कारण पूछने पर पता चला कि विगत चार से पांच माह तक वेतन न होने के कारण वह अभी काम से नहीं जा रहे हैं जिस वजह से आम नागरिक नगर वासी जगह-जगह दिख रहे फैल रहे कचरे से परेशान रहते हैं कुछ नगर पालिका की मशीनों द्वारा फिलहाल में कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है परंतु नालियों चौक रहती हैं इस वजह से बीमारियां भी फैलती हैं वहीं अगर नागरिकों की बात करें तो हर रोज कचरा गाड़ी कूड़ा लेने के लिए आई थी हर रोज सुबह झाड़ू भी लगाई जाती थी एवं हफ्ते में दो बार नालियां भी साथ हो रही थी परंतु कुछ माह से यह सभी कार्य बंद चल रहे हैं
राजनीति में अपराधियों का प्रवेश बंद हो। धन बल और बाहुबल से कुर्सी हथियाने वाले लोग दूर हों तो बहुत अच्छी तस्वीर बनेगी।
Transcript Unavailable.
मेरा नाम लखन सुभावी है मैं राम रीवा नगर पोस्टपुर तहसील करीली जिला नरसनपुर से हूँ मेरी समस्या यह है कि हर गाँव में मार्ग बनाया गया है लेकिन मेरे गाँव में मार्ग बनाया गया है लेकिन मेरे घर में हम जहाँ भी जाते हैं , हम अच्छे लोगों से मिलते हैं , हमारे पास एक अच्छा वातावरण है , मेरे गाँव में अच्छी उच्च शिक्षा के लिए कोई अच्छा स्कूल नहीं है , कोई उप - चिकित्सा केंद्र नहीं है , कोई उप - सरकारी अस्पताल नहीं है । हमारे गांव की डिग्री करने वाला कोई अच्छा अधिकारी नहीं है , मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरे गांव में अस्पताल के लिए जहांदार जय भारत और अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षक को धन्यवाद ।
नरसिंहपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के महुआखेड़ा के वासिंदो ने पानी की समस्या को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया पानी की समस्या का हल नहीं करने पर उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.