मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते कि उज्ज्वला योजना के तहत श्रोता को बड़ी टंकी नहीं दिया गया है।

Transcript Unavailable.

पुट्टपर्थी अस्पताल में सेवा कर वापस लौटे बल्लू चौकसे आमगांव बड़ा पुट्टपर्थी अस्पताल में मध्य प्रदेश के 1500 सेवादारों में शामिल अनाज व्यवसाई बल्लू चौकसे गत दिवस वापस अपनी जन्मभूमि आमगांव बड़ा लौटे परिवार सहित शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया ग्राम के अनाज व्यवसाई बल्लू चौकसे सपत्नीक 19 फरवरी से 29 फरवरी तक पुट्टापर्थी सत्य साइ सेवा संस्थान मैं सेवाए दे रहे थे सन 2011 -12 से प्रतिवर्ष परिवार सहित पुट्टापर्थी अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हैं इससे उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और पूरे वर्ष ईश्वर की कृपा और एनर्जी बनी रहती है* बल्लू चौकसे ने बताया हृदय की बीमारियों का इलाज और सर्जरी बिल्कुल मुफ्त होती है चाहे मरीज की उम्र और कमाई कितनी भी हो। हॉस्पिटल 'सत्य साईं मैं सारी सुविधाएं विश्वस्तरीय है यहां हर साल हजारों सर्जरी होती हैं यहां पैसे लेने का कोई भी काउंटर अस्पताल में नहीं मिलेगा और ना ही कोई दान पेटी मिलेगी परंतु इतनी सब सुविधा अनवरत चल रही है जो यहां की सेवा भाव को दर्शाती हैं उन्होंने ग्राम के लोगों से अपेक्षा की है कि सिर्फ एक बार पुट्टपर्थी अस्पताल में सेवा देकर देखें आपको जो आनंद का एहसास होगा वह अपनी सारी उम्र में कभी नहीं हुआ होगा

मध्य प्रदेश में राजस्व महा अभियान अब 10 मार्च तक आयोजित होगा । राजस्व मामलों के निपटारे और राजस्व अभिलेख में दर्ज त्रुटियों को ठीक करने के लिए यह अभियान है

सोमवार 4 मार्च को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज हुई । सामान्य तौर पर नरसिंहपुर जबलपुर के आसपास तापमान सामान्य से कम रहा । अनूपपुर डिंडोरी, छिंदवाड़ा ,पांढुर्णा सिवनी ,मंडला ,बालाघाट जिलों में मौसम गरज चमक के साथ बौछारों का रहेगा ।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

आदर्श गांव बनाने की दिशा में पहल

फील्ड में काम करने के दिए निर्देश

किसानों से जिला मुख्यालय पर पहुंचने की अपील

टाइगर और चीता के बाद प्रदेश ने इस बार भी तेंदुआ स्टेट होने का तमगा बरकरार रखा है । देश में 13,874 तेंदुओं में से सबसे ज्यादा 3907 तेंदुए मध्यप्रदेश में हैं