इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

Transcript Unavailable.

मैं अहमद पत्राकर ग्राम बीमा मित्रों , आपकी जानकारी के लिए , ग्राम बीमा में सीवरेज़ की कमी के कारण जलभराव की समस्या यह है कि ग्राम बीमा में सीवरेज़ नहीं है , जिसके कारण नालियों में पानी भर जाता है और जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है । साथियों , हमें रास्ते से हटने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा । जब हम गाँव दीवा के गणेश के पास से गुजरे , तो हमने बातचीत देखी और वहाँ मौजूद कुछ ग्रामीणों से बात की । उन्होंने हमें बताया कि इस गाँव की हालत खराब है । इस गांव में सीवर की व्यवस्था नहीं है । यह फिरोजपुर तहसील का सबसे बड़ा गाँव है । यह तीसरे स्थान पर आता है लेकिन फिर भी इसमें सीवरेज़ नहीं है , इसलिए इसमें लगभग आठ हजार वोट थे लेकिन सीवरेज़ नहीं होने के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

Transcript Unavailable.

बायपास सड़क बनाने के लिए उचित किराया नहीं मिलने के कारन किसान अपनी जमीं नहीं देना चाहते और क्या कुछ कहते हैं किसान जानने के लिए ऑडिओपर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें