मैं अहमद पत्राकर ग्राम बीमा मित्रों , आपकी जानकारी के लिए , ग्राम बीमा में सीवरेज़ की कमी के कारण जलभराव की समस्या यह है कि ग्राम बीमा में सीवरेज़ नहीं है , जिसके कारण नालियों में पानी भर जाता है और जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है । साथियों , हमें रास्ते से हटने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा । जब हम गाँव दीवा के गणेश के पास से गुजरे , तो हमने बातचीत देखी और वहाँ मौजूद कुछ ग्रामीणों से बात की । उन्होंने हमें बताया कि इस गाँव की हालत खराब है । इस गांव में सीवर की व्यवस्था नहीं है । यह फिरोजपुर तहसील का सबसे बड़ा गाँव है । यह तीसरे स्थान पर आता है लेकिन फिर भी इसमें सीवरेज़ नहीं है , इसलिए इसमें लगभग आठ हजार वोट थे लेकिन सीवरेज़ नहीं होने के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।