बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि महिलाओं को अगर अच्छे से शिक्षित किया जायेगा तो परिवार की उन्नति होगी, घर परिवार में बच्चे शिक्षित होंगे। साथ ही महिलाएं निजी या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी कर सकेगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला देवी से हुई। परमिला बताती है कि पैतृक संपत्ति में जितना हक़ बेटा का है ,उतना हक़ बेटी का भी होना चाहिए । भले ही उसे दहेज़ दिया जाता है पर बेटी को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धनेश कुमार से हुई। ये कहते है कि बेटी को पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उसकी दहेज़ दे कर शादी करवा दी जाती है। इसीलिए पैतृक संपत्ति में बेटी को हिस्सा नहीं मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धनेश कुमार से हुई। ये कहते है कि एक महिला के शिक्षित होने से उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है। महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू कुमार से हुई। सोनू कुमार यह बताना चाहते है कि शादी - सुदा बेटी का भी माता - पिता की संपत्ति पर उतना ही अधिकार होता है जितना की बेटे का होता है। बेटी अपना हिस्सा मांग सकती है। महिला का शिक्षित भी होना जरूरी है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिपिन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान बिपिन ने बताया कि बेटा के व्यवहार में बदलाव आ जाता है लेकिन जीवन के अंत तक बेटी का व्यवहार एक सामान रहता है। इसलिए पैतृक संपत्ति में बेटी का बराबर का अधिकार होता है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति देवी से हुई। शांति कहती है कि जब महिलाओं को अधिकार मिलता है तो वो सुरक्षित महसूस करती है और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्ष्म होती है। परिवार की भलाई के लिए बेहतर प्रबंध कर पाती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन कुमारी से हुई। कंचन कहती है कि महिलाओं पर हाथ उठाने पर एक से लेकर पांच वर्ष का कारावास के साथ जुर्माना का दंड प्रावधान है। अगर महिला के ऊपर शोषण होता है तो उन्हें कानूनी रूप से सख्त सजा देना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वीटी सिन्हा से हुई। स्वीटी कहती है कि महिलाओं को हिंसा और भेदभाव की नज़र देखा जाता है। महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना मतलब आर्थिक रूप से मज़बूत होना ,घर और समुदाय में समानता और सम्मान प्राप्त करना ,तमाम अवसरों की प्राप्ति और कानूनी अधिकार प्राप्त करने की क्षमता हो जाना है । महिलाओं को मज़बूत अधिकारों का मतलब अधिक समृद्धि और शांति है। अगर इनके पास जमीन रहता तो किचन गार्डन लगाती