बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान फूल ने बताया कि पैतृक संपत्ति में महिलाओं का भी अधिकार है। महिलाओं को पिता की संपत्ति में अधिकार मिलेगा तो परिवार और समाज में महिलाओं का सामान बढ़ेगा।
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महिलाएं शिक्षित होंगी तो वे अपने बच्चों को भी शिक्षित कर पाएंगी। महिलाएं शिक्षित हो कर खुद का रोजगार भी कर सकती है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूमी वर्मा से हुई। रूमी वर्मा यह बताना चाहती है कि पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को समान अधिकार दिया जाना चाहिए। बेटी को संपत्ति में अधिकार होना जरूरी है क्योंकि ससुराल वाले ताना मारते है कि वह मायके से कुछ भी नहीं लेकर आई है।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को उनका भाई संपत्ति में अधिकार नहीं देना चाहते है। मायके में जितना संपत्ति में हक़ भाई का होता है उतना ही हक़ बहन का भी होता है। इसीलिए हक़ माँगना जरूरी है। अगर उनको जमीन में हक़ नहीं मिलेगा तो वह इसके लिए लड़ाई लड़ेगी। सरकार का भी कहना है की अपने हक़ के लिए लड़ना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूमी वर्मा से हुई। रूमी वर्मा यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। वह शिक्षित होगी तभी वह अपने बच्चों को पढ़ा सकेगी और यह देख पाएंगी की उनका बच्चा क्या पढ़ कर आया है। अगर वह अनपढ़ रहेगी तो उनका बच्चा क्या पढ़ रहा है उनको पता नहीं चलेगा।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा देवी यह बताना चाहती है कि महिला अगर शिक्षित होगी तभी वह बच्चों को पढ़ा सकती है, और स्कूल में क्या पढ़ाया गया है वह देख सकती है इसीलिए महिला को शिक्षित होना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जितेंद्र चौरासिया से हुई। जितेंद्र चौरासिया यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जमीन में समान अधिकार दिया गया है। उनको पैतृक संपत्ति में बंटवारा कर के उनका हक़ दिया जाना चाहिए। जिससे वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके। महिलाओं का विकास करने के लिए उनको जमीन में हिस्सा देना जरूरी है।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रौशन ने बताया कि महिलाओं को अगर अच्छे से शिक्षित किया जायेगा तो परिवार की उन्नति होगी, घर परिवार में बच्चे शिक्षित होंगे। साथ ही महिलाएं निजी या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी कर सकेगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला देवी से हुई। परमिला बताती है कि पैतृक संपत्ति में जितना हक़ बेटा का है ,उतना हक़ बेटी का भी होना चाहिए । भले ही उसे दहेज़ दिया जाता है पर बेटी को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए