Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत सैम्सी से सरथरा के लिए एक रोड जाता है ,जो कच्चा है। इस रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम करीब 5- 6 माह पूर्व सैम्सी के प्रधान और सचिव ने करवाया था जहां अब किसी मरम्मत की जरूरत नहीं थी परंतु दूसरी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट प्रधान ने उसी रास्ते पर दोनों किनारो से एक-एक मीटर पटरी की मिट्टी खोदकर और बीच में डाल दी है और इसे वह मरम्मत का काम बता रहे हैं जबकि यहां के लोग इसको सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं अब अधिकारियों को देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है।

दुनिया का तापमान बढ़ रहा है और इससे जलवायु में होता जा रहा परिवर्तन अब मानव जीवन के हर पहलू के लिए ख़तरा बन चुका है। यदि जलवायु परिवर्तन को समय रहते न रोका गया तो लाखों लोग भुखमरी, जल संकट और बाढ़ जैसी विपदाओं का शिकार होंगे। यह संकट पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा। आने वाले समय में तापमान इस क़दर बढ़ जाएगा कि मानव जीवन पर संकट आ सकता है, और इन सब प्राकृतिक आपदाओं के फ़लस्वरूप कई प्रजातियां विलुप्त हो सकती हैं. मानव समाज के आगे यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए कुछ संभावित समाधान भी हैं. सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।