उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत कमालपुर लाधौरा में कई जगह नालियां सड़कों पर बह रही हैं लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों ने कहा कि प्रधान केवल वोट लेने के समय आते हैं बाकी भूल जाते हैं।

Transcript Unavailable.

माल थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर लोधौरा में मार्केट बनी हुई है जहां कमालपुर लोधौरा की कुछ दुकानें हैं और कुछ दुकान दूसरे गांव की सीमा में पड़ोस में ही बनी हुई है दोनों जगह चोरों ने लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है अब पुलिस जांच में जुटी है देखना है कि मामले का कब तक खुलासा होता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत सैम्सी से सरथरा के लिए एक रोड जाता है ,जो कच्चा है। इस रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम करीब 5- 6 माह पूर्व सैम्सी के प्रधान और सचिव ने करवाया था जहां अब किसी मरम्मत की जरूरत नहीं थी परंतु दूसरी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट प्रधान ने उसी रास्ते पर दोनों किनारो से एक-एक मीटर पटरी की मिट्टी खोदकर और बीच में डाल दी है और इसे वह मरम्मत का काम बता रहे हैं जबकि यहां के लोग इसको सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं अब अधिकारियों को देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत कमलापुर लोधौरा का एक मोहल्ला आज भी विकास से कटा हुआ है यहां के डेढ दर्जन से अधिक निवासी आज भी एक हैंड पाइप के सहारे पानी पीते हैं और उसी से जानवरों का भी भरण पोषण करते हैं क्योंकि इस मोहल्ले को सभी ने विकास से दूर छोड़ रखा है वर्तमान से पूर्व प्रधानों तक किसी ने इस मोहल्ले का विकास नहीं कराया और सड़क पानी आदि की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है जिससे लोगों का यहां बरसात के समय रहना मुश्किल हो जाता है।

ग्राम पंचायत कमलापुर लोधौरा में गांव के पश्चिम की ओर एक रास्ता गांव के बाहर बाहर जाता है जिस पर करीब 7 वर्ष पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य बलराम ने सीसी रोड बनवाने के लिए नाली बनवा दी लेकिन उसके बाद आज तक वह सीसी रोड नहीं बन सकी तब से किसी प्रधान ने भी इस और ध्यान नहीं दिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

विकासखंड माल के ग्राम रायपुर में नलकूप संख्या 51 करीब 1 साल से खराब पड़ा है जिसको अधिकारियों ने ठीक करने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत वीरपुर में कई गरीबों को मनरेगा से रोजगार नहीं दिया जा रहा है इसका कारण है कि प्रधान द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाना, प्रधानों द्वारा अपने खास लोगों को फर्जी हाजिरी लगाकर लाभ दिया जाता है ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि वास्तविक मजदूरों को कम क्यों नहीं दिया जाता। एसएस