राजधानी के विकास खंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत थरी में आयुष्मान भारत योजना के तहत उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है लेकिन कर्मचारी ना होने से इसका संचालन नहीं हो पा रहा है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।
जाड़े का मौसम किसी के लिए अच्छा है तो किसी के लिए परेशानी भरा, क्योंकि जहां यह मौसम बुजुर्गों के लिए परेशानी भरा होता है वही नवयुवकों एवं युवाओं के लिए यह मौसम सबसे अच्छा होता है क्योंकि इस मौसम में लड़के जगह-जगह क्रिकेट खेलते देखे जा सकते है। जिससे उन्हें जाड़े का आभास नहीं होता है।
गांव के छोटे किसान समय पूर्व फसल लेने के लिए देसी जुगाड़ का प्रयोग करते हैं क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नहीं होते हैं कि वे पाली हाउस या ग्रीन हाउस बना सकें इसलिए किसान जमीन में ही एक से डेढ़ फीट ऊंचाई पर पॉलिथीन तान कर उसके अंदर बीजों की बुवाई कर देते हैं। जिससे उनकी फसल जल्दी तैयार होने से अधिक लाभ मिलता है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित विकास भवन में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई थी इस प्रदर्शनी में विकास खण्डों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका उत्साह वर्धन किया।
राजधानी पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी माल और रेस्टोरेंट सहित होटल को निर्देश दिया है कि किसी प्रकार के नियम विरुद्ध कार्य न किए जाएं और क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश भी ना दिया जाए, साथ ही रात 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड भी ना बजाया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग डायवर्सन और मोबाइल परियों की व्यवस्था की है जो 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक कार्य करेंगे।
शासन के निर्देश पर यूपी जिला अधिकारी मलिहाबाद एवं तहसीलदार मलिहाबाद की देखरेख में क्षेत्र के लेखपालों ने अपने-अपने क्षेत्र में करीब 13 लेखपालों ने कंबल वितरित किए।इसके अलावा विधायक जय देवी कौशल ब्लॉक प्रमुख माल मलिहाबाद के अलावा अन्य कुछ संगठनों के द्वारा भी क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित किए गए ।
कुछ माह पूर्व राजधानी में एक नया थाना बनाया गया था जो इटौंजा और बक्शी का तालाब थाने के गावों को काटकर महंगवा चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाया गया है जिसका उद्घाटन आज राजधानी के पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने किया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त एवं क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला सहित थाना प्रभारी एवं उनका स्टाफ मौजूद था।
उत्तरप्रदेश राज्य के लोचनो ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरे कमालुद्दीन नगर में नालियों की सफाई न होने से नालियां बजबजा रही हैं और कई जगहों पर पक्की नालियां ना होने से कच्ची नालियों में गंदगी अधिक जमा हो रही है जिससे गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के निवासी रमेश सिंह देसी और जर्सी नस्ल की 25 गायें पाल रखे हैं जिनको वह रोज सुबह 10बजे गांव से 3 किमी0 दूर सस्पन पुलिया तक ले जाते हैं और चराते हुए 4 बजे तक वापस घर ले आते हैं।60 वर्ष की उम्र में यह इनकी दिन चर्या है।
गरीबों के लिए कोई भी मौसम आरामदायक या सुविधाजनक नहीं होता है क्योंकि इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को ही होती है क्योंकि उनको अपनी जान बचाने के लिए आग का ही सहारा होता है।