प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों के नेता यह दावा करते हैं कि उनकी सरकार ने घर-घर गैस सिलेंडर पहुंच कर महिलाओं को धुएं से निजात दिला दी परंतु यह दवा गांव में कहीं भी खुश होता देखा जा सकता है गांव में आज भी सैकड़ो घरों में उपले या लड़कियों से खाना बनता है क्योंकि गैस सिलेंडर इतना महंगा है कि हर व्यक्ति हर महीने नहीं भर सकता।