बानो प्रखंड के पोसोर गांव में तीन दिवसीय अखंड हरीकीर्तन सह यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ पिछले दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 501 महिलाएं शामिल हुई रविवार को अखंड हरीकीर्तन का समापन किया गया इसके बाद नगर भ्रमण व पूर्णाहुति कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ

सिमडेगा सदर प्रखंड के तामड़ा स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर के प्रथम वार्षिक महोत्सव के मौके पर 26 फरवरी सोमवार को कई धार्मिक अनुष्ठान व अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया

बानो में नए थाना प्रभारी विकास कुमार ने योगदान देने के साथ ग्रामीण व शांति समिति के सदस्यों संग बैठक की इस दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नए थाना प्रभारी समेत चार नए इंस्पेक्टर का स्वागत किया बैठक में शांति समिति की सदस्यों से परिचय प्राप्त किया गया

बानो में डाक बंगला परिसर में आदिवासी एकता मंच की बैठक अध्यक्ष बिलकन बगरैल की अध्यक्षता में हुई

जलडेगा में नवपदस्थापित थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह का स्वागत कर परिचय कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया कार्यक्रम में नए थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों व प्रबुद्ध ग्रामीणों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रखंड को अपराध मुक्त व शक्ति व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की

जलडेगा प्रखंड की टाटी पंचायत के डुगडुगियां व पैतनो गांव के ग्रामीणों के साथ विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की बैठक हुई बैठक में विधायक ने कहा कि आदिवासी व ईसाई आदिवासियों की एकता को कमजोर करने की साजिश भाजपा कर रही है

वीरू भवन सिमडेगा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सभागार में रविवार को विकास पदाधिकारी विवेक आर्य की टीम की अभिकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में नई योजनाओं की जानकारी दी गई

सिमडेगा जिला में सिमडेगा सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सह परिचय सत्र का हुआ आयोजन नए थाना प्रभारी का किया स्वागत। सिमडेगा सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 25 फरवरी 2024 दे रविवार को थाना प्रभारी का दोपहर 4:00 बजे किया स्वागत। जिसमें नया थाना प्रभारी ने कहा कि शराब पीने एवं शराब बेचने, तेज ड्राइव, ओवरलोडिंग को ज्यादा ध्यान देना होगा।

झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला से ऋषभ कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की घरेलू हिंसा आजकल हर समाज या हर क्षेत्र में बहुत आम है । घर की छोटी मोटी लड़ाई ही हिंसक रूप ले लेती है।

सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में नही काम हो रहा जंगली हथियों का आतंक