बिहार राज्य के वैशाली जिला के महुआ ब्लॉक सिंघारा उत्तर पंचायत के रामराय सिंघारा और गोविंदपुर बाजार आवारा पशु कई दिनों से पशुओं और आने जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बना रहा है। जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। संबंधित अधिकारीयों को जानकारी भी दी गई। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है

राज्य बिहार ,जिला वैशाली मोबाइल वानी में आपका स्वागत है सोनू कुमार सामुदायिक रिपोर्टर समाचार सिंघारा उत्तर पंचायत , महुआ ब्लॉक के राम राय से सिंगारा वार्ड संख्या पंद्रह जो काली मंदिर से ब्रह्मा स्थान तक शिव मंदिर से दुर्गा मंदिर तक चलता है । बारिश के मौसम में तकदिल में पानी भर जाता है , जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है । यहां तक कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अधिकारी ने अभी तक इस पर सुनवाई नहीं की है । आइए लोगों को बताते हैं कि सड़क निर्माण विभाग जनता को बहुत दिखाई देता है ।

पातेपुर थाना,बलिगांव थाना, एवं हरलोचनपुर थाना की पुलिस के द्वारा जब्त की गई शराब का विनिस्ट्रीकरण किया गया ‌मौके पर सीओ आदि के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

पातेपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर को पातेपुर बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया है।

पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में हुई भीषण आग लगने की सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक लखेंदर पासवान घटनास्थल पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया वहीं अग्नि पीड़ित के बीच कम्बल आदि राहत सामग्री वितरण किया एवं हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया

पातेपुर के मरुई गांव में चूल्हे के चिंगारी से निकली आग से पांच घर जलकर राख लाखों की संपत्ति भी स्वाहा तीन बकरियां भी जलकर मरी

Transcript Unavailable.

पातेपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने हत्या की मुख्य आरोपित महिला को उसके मैके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया है

नल जल योजना का पानी खुला छोड़ देने से पूरा रोड पर लग जाता है

पातेपुर के रमौली चौक से डभैच चौक जाने वाली सड़क हुई गड्ढे में तब्दील