बिहार राज्य के वैशाली जिला से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा उन्हें कमजोर बनाती है। अगर कोई उनका बात नहीं सुन रहा है तो उन्हें महिला अधिकार केंद्र में शिकायत करनी चाहिए

नमस्ते , मेरा नाम निर्मला देवी है और मैं वैशाली के लालगंज से बोल रही हूँ । आज मैं आपको एक पौष्टिक लाडू के बारे में बताना चाहता हूं जो पपीता और कच्चे पपीते से बना होता है । कच्चे पेय को पहले छीलकर फिर पीसा जाता है , फिर एक काई में घी में डीप फ्राई किया जाता है और बाहर निकाला जाता है , जिसके बाद पेय में चीनी मिलाई जाती है । और जब व्यंजन पकाया जाता है , तो गूदे हुए पपीता को इसके साथ मिलाया जाता है और फिर मिलाया जाता है और फिर एक गोल लड्डु में आकार दिया जाता है । फिर उन्हें गोल आकार में बनाया जाता है और वे बहुत स्वादिष्ट होते हैं । अगर इसे जमीन से अलग रखा जाता है तो ऊपर थोड़ा सा रवा छिड़का जाता है । आप कर सकते हैं और यह बहुत पौष्टिक है , इसे खाने से सभी लोगों को ताकत मिली है और वे स्वस्थ हैं , ये बहुत ही पौष्टिक लड्डु बनाए जाते हैं और हम इस आजीविका से जड़ से सीखते हैं ।

महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी हिंसा या घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए । जागरूकता लाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह न केवल सरकार की जिम्मेदारी है , बल्कि आम लोगों की भी जिम्मेदारी है क्योंकि सभी को इसमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गर्मी की धमक आते ही पातेपुर में बिजली विभाग की मनमानी शुरू

पातेपुर के बलनाथपुर कुड़ियां चौक स्थित शिव मंदिर में महादेव एवं नन्दी की मूर्ति स्थापना को लेकर निकल गई भव्य कलश एवं शोभा यात्रा।

Transcript Unavailable.

पातेपुर थाना,बलिगांव थाना, एवं हरलोचनपुर थाना की पुलिस के द्वारा जब्त की गई शराब का विनिस्ट्रीकरण किया गया ‌मौके पर सीओ आदि के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।