उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के लखरमपुर पंचायत क़े लखरमपुर गांव ,ब्लाक विशेश्वरगंज से सेतउ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 11/10/2023 को उनके द्वारा एक खबर प्रकाशित की गयी थी ,जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इस खबर के प्रकाशन के बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के द्वारा सम्बंधित अधिकारी कल्याण ऑफिस ,ब्लॉक और लेखपाल से बातचीत की गयी। जिसके बाद फ़रवरी 2024 से उनका वृद्धा पेंशन आना शुरू हो गया है। जिससे वे खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

शाहाबाद,हरदोई। शाहाबाद नगर की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा पर व्यापारियों ने एसडीएम पूनम भास्कर को ज्ञापन जल्द से जल्द सड़कों के निर्माण की मांग की। नगर में बारिश के मौसम में जगह-जगह जल भराव होने से मकानों और दुकानों में तो पहले से ही पानी भर जाता है इन सड़कों पर चलने बाले रिक्शे पलटते,बाइक, साईकिल पलट जाती हैं,बच्चों का स्कूल पैदल जाना दुश्वार हो गया है। इस खबर को हरदोई मोबाइल वाणी पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गाया था, जिसके बाद नींद से जागे पालिका प्रशासन ने नगर की टूटी सड़कों के लिए बजट पास करते हुए नगर की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, सोमवार को मुख्य हाइवे से महुआटोला सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गाया। बहीं बताया गाया कि एक माह के अंदर नगर की सभी टूटी सड़कों बन जाएंगी। जिसके बाद नगर में अवागमन सुगम हो जायेगा।

यूपी मोबाइल वाणी के खबरो का असर

ब्लॉक विशेषनगंज ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव लखरमपुर लाइट की शिकायत करने पर लाइट की समस्या दूर हुई आज

आसार