चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज महोदय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार यादव, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 विजय शंकर के साथ रोकथाम जुर्म जरायम एवं गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि 01 अदद पिकट टाटा योद्धा वाहन UP65 LT7243 में गौतस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक गोवंश को लाद कर वध हेतु मथेला के रास्ते बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर मथेला भुपौली नहर मार्ग से लोलपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी गयी पुलिस की चेकिंग देख पशु तस्कर भुपौली नहर पुलिया के पहले वाहन को खड़ा कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। भुपौली नहर पुलिया वहद ग्राम मथेला से पिकप वाहन UP65 LT7243 में गौ तस्करों द्वारा क्रूरतापूर्वक लादे 09 राशि गोवंश (जिसमें 07 राशि जिन्दा गोवंश व 02 राशि मृत गोवंश) को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 3/5A/5B/8 गो0वध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1.वाहन स्वामी सद्दाम अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गौरी रसूलपुर जनपद वाराणसी 2. 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
कन्दवा पुलिस टीम को असना तिराहा के पास से मिली सफलता *पूर्व की घटना-* दिनांक 21.12.23 को थाना कन्दवा जिला चन्दौली निवासी वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन समय 4 बजे किराना के दुकान पर गयी थी। दुकान से लौटते समय इरफान पुत्र पप्पू गली में मोबाइल नम्बर मागने लगा तथा लड़की का हाथ पकडकर पैर में लग्गडी मार दिया। उपरोक्त घटना के बारे में लड़की द्वारा अपने परिजनों को बताया गया. इस पर लड़की के परिजन द्वारा इरफान से पूछने पर इरफान, नौशाद पुत्र शौकत, सुहेल पुत्र नौसाद सोनू पुत्र मुस्तफा द्वारा लडकी के परिजन को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया । उपरोक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं 112/23 धारा 354(क)/323/504 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम इरफान, नौशाद, सुहैल,सोनू के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
सावित्रीबाई फुले डिग्री कालेज के पीछे जंगल में घेराबंदी करके चकिया पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी/बरामदगी चन्दौली थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि सावित्रीबाई फुले डिग्री कालेज के पीछे जंगल मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। ▪️इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकिया मय हमराह द्वारा सावित्रीबाई फुले डिग्री कालेज के पीछे जंगल में घेराबन्दी करके जुआ खेल रहे 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ▪️पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: 1.राजेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी वार्ड नं० 3 सहदुल्लापुर थाना चकिया चन्दौली उम्र 37 वर्ष 2.अजय केशरी पुत्र सूरज केशरी निवासी सैदपुर उसरी मोड़ के पास थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 33 वर्ष 3. रिंकू सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी वार्ड नं0 01 इन्दिरानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 36 वर्ष 4. दिनेश केशरी पुत्र स्व० फौजदार केशरी नि० उसरी मोड़ सैदुपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष 5. सुभाष कुमार यादव पुत्र स्व० दीनानाथ यादव निवासी वार्ड नं0 09 विभूतिनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली बताया उम्र 37 वर्ष 6.अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजा साहू गुप्ता निवासी वार्ड नं0 12 कस्बा चकिया जनपद चन्दौली उम्र 40 वर्ष 7. बृजेश कुमार यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष 8. सन्तोष कुमार यादव पुत्र स्व0 कान्ता यादव निवासी वार्ड नं0 06 सिविल लाइन पूर्वी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 47 वर्ष बताया। ▪️गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 4950/- रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, 07 मोबाईल फोन, पांच मोटर साईकिल क्रमशः UP67X8379, UP67AH7680, UP65AD1249, UP67F5542, UP67S2959 बरामद किया गया। बरामद वाहनों को सीज किया गया। ▪️गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 16/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया।
कानपुर लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर कि ओर से आ रहा डंफर अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा से आ रहे डंफर से टक्कर हो गई। हादसे मे एक डंफर मे सवार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनो को रास्ते से हटवाकर घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया,घायल चालक कानपुर नगर के सजेती थाना निवासी छेदा लाल पुत्र रामस्वरूप बताया जा रहा है।
आत्महत्या को उकसाने पर पिता-पुत्र पुलिस हिरासत में ललितपुर। थाना बालाबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरा निवासी चाली राजा पुत्र रतन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि ग्राम गिल्टौरा निवासी आदर्श पुत्र द्वारका प्रसाद निरंजन व द्वारका प्रसाद पुत्र स्व.दयाराम निरंजन ने उसकी बहन के पी.एफ.खाते से रुपये निकालकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। जिससे क्षुब्ध होकर उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश पर बालाबेहट पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह के निर्देशन में दोनों पर धारा 306 व 406 के तहत मामला दर्ज करते हुये ग्राम पुरा स्कूल के पास से हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष बालाबेहट राजपाल, उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, हे.कां.आदर्श तिवारी व हे.कां. शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।
ज्ञानवापी के तहखाना में 31 साल बाद जेल दीपक।
क्या सस्ता क्या महंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कबीर स्थली मगहर में आयोजित जनपद के 600 जोड़ो को धार्मिक रीति-रिवाज के आधार पर कराये गये वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर बधूओं को सुखमय, समृद्धि एवं स्वस्थ्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रूपया खर्च किया जाता है जिसमें 35 हजार रूपया कन्या के खाते में 10 हजार रूपये का उपहाह तथा 06 हजार रूपये खान-पान एवं सम्मान पर खर्च किया जाता है। आज सम्पन्न हुए 600 जोड़ो के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। जनपद की मा0 प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा मुख्यमंत्री को ओडीओपी के तहत चयनित बखिरा निर्मित पीतल उत्पाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विधायक अंकुरराज तिवारी, विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक गणेश चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।।
Riporter name Pradeep Kumar