क्या सस्ता क्या महंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कबीर स्थली मगहर में आयोजित जनपद के 600 जोड़ो को धार्मिक रीति-रिवाज के आधार पर कराये गये वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर बधूओं को सुखमय, समृद्धि एवं स्वस्थ्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रूपया खर्च किया जाता है जिसमें 35 हजार रूपया कन्या के खाते में 10 हजार रूपये का उपहाह तथा 06 हजार रूपये खान-पान एवं सम्मान पर खर्च किया जाता है। आज सम्पन्न हुए 600 जोड़ो के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। जनपद की मा0 प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा मुख्यमंत्री को ओडीओपी के तहत चयनित बखिरा निर्मित पीतल उत्पाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विधायक अंकुरराज तिवारी, विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक गणेश चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।।
Riporter name Pradeep Kumar
एक सप्ताह से चल रहा है मगहर महोत्सव का आज समापन का दिन था। 28 जनवरी से ही पूरी भव्यता के साथ मगहर महोत्सव का आगाज हुआ था और इसके समापन के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और जिनका भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान निधि, पीएम आवास आदि सभी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और योजनाओं के बाबत में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चंद चौहान सहित अनेकों भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर सतर्क रहा। कार्यक्रम में सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार के नीतियों को भी बताया साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी दिया।
चंदौली । जिला अधिकारी महोदय चन्दौली के निर्देशन में मजिस्ट्रेट, खनन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध खनन से सम्बन्धित थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत कुल 24 ट्रके पकड़ी गयी है जिस पर खनन विभाग द्वारा अवैध खनन से सम्बंधित नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं और अवैध खनन से सम्बंधित एक आरोपी दीपक यादव पुत्र झांगुर यादव जो वाराणसी जनपद का रहने वाला है वह चोटिल हुआ है उसका इलाज कराया जा रहा हैं उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली का वक्तव्य।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय श्री आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू ST.No 718/96 धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया चन्दौली से संबंधित वारंटी अभि0 राधे पुत्र मुरली निवासी ग्राम लालपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का शिकंजा स्वाट/सर्विलांस सेल टीम व थाना मुगलसराय पुलिस टीम को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास से मिली बड़ी सफलता ट्रेन से गांजा की खेप लाकर वाराणसी मे करते थे सप्लाई 02 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा चलाये गये नशा मुक्ति के अभियान के तहत गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस सेल टीम चन्दौली द्वारा पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के यहाँ से दो व्यक्तियो को तीन प्लास्टिक बोरी में नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम 1.सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 मृत्युन्जय प्रसाद निवासी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष 2. सरिता देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष बताये तथा इनके पास से 31 KG नाजायज गांजा बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
चकिया। विकासखंड चकिया के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बीआरसी चकिया पर आहूत की गई।बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, सभी पदाधिकारीयो ने सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि हमें मिलकर शिक्षक हित में कार्य करना है, तथा शिक्षकों का अनावश्यक रूप से हो रहे शोषण को भी मजबूती के साथ रोकना है, साथ ही साथ इन लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि यदि किसी शिक्षक को पूर्वाग्रह के कारण प्रताड़ित किया जाएगा तो यह मोर्चा इसका खुलकर विरोध करेगा। ऐसे लोगों/शिक्षकों/ARP/नोडल शिक्षक के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी जाएगी जो शिक्षकों का शोषण अधिकारियों के साथ मिलकर करते/कराते हैं मोर्चा ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि आप सभी लोग समय से अपने,अपने विद्यालय जाएं बच्चों को पढ़ाये ,स्कूल को निपुण बनाए। इसके बावजूद भी अगर किसी शिक्षक को किसी के द्वारा भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा तो हम सभी आप सभी के साथ खड़े होकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। संयुक्त मोर्चा ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि हम सभी लोग आगामी 16 फरवरी को शिक्षकोन्नयन गोष्ठी एवम् सम्मान समारोह का कार्यक्रम बीआरसी चकिया पर आयोजित करेंगे। इसके साथ ही बैठक को समाप्त किया गया। बैठक में सर्वश्री सदानंद दुबे (अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ),कैलाश प्रसाद(पूर्व अध्यक्ष), महेंद्र प्रताप सिंह(पूर्व अध्यक्ष), ओम प्रकाश भारती(संरक्षक),नरेंद्र प्रताप सिंह(जिला उपाध्यक्ष)बीरेंद्र मोहन सिंह,उर्फ करंटु सिंह (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ),देवेंद्र कुमार सिंह(जिलाध्यक्ष अटेवा)कुंवर कलाधर सिंह(पूर्व एबीआरसी), गंगाधर गोपाल (नोडल शिक्षक), अरविंद कुमार कौशल(ब्लाक अध्यक्ष बटवा/अटेवा), लाल जी,(ब्लाक अध्यक्ष शिक्षा मित्र) भूपेंद्र कुमार सिंह,(मंडल अध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ) विवेक सिंह,(पूर्व कोषाध्यक्ष) दीनदयाल सिंह(पूर्व अध्यक्ष अटेवा), ओम प्रकाश सिंह,(जिला उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र) नर्धेश्वर मिश्र(जिला संगठन मंत्री), रमेश कुमार,(अनुदेशक संघ) अवधेश सोनकर,(महामंत्री अटेवा) रामजन्म यादव HM, शिवपूजन राम HM, अटल बिहारी भारती(खेल शिक्षक), राम नारायण प्रसाद भारती, , नरेंद्र कुमार,EHM निर्मल कुमार सिंह,(संगठन मंत्री अटेवा) , इमरान अली(पूर्व महामंत्री), अतुल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश दूबे HM। आदि लोग शामिल रहे। संचालन - राम दिलास जिलाध्यक्ष बटवा संघ जनपद चंदौली ने किया।