खबर

ख़बर

अध्यापन कार्य मे लापरवाही क्षमय नही : डीएम

चकिया। चन्दौली एक तरफ नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डाक्टर अनिल कुमार के द्वारा मादक पदार्थों गांजां कच्ची शराब व अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिससे जनपद मे मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हो सके। लेकिन चकिया क्षेत्र मे कई जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री जोरो पर चल रही है जिससे नवयुवक खुलेआम नशे के आदी बनते जा रहे है। दरअसल पुरा मामला शहाबगंज क्षेत्र का है जहां पुलिस सहायता केंद्र से चंद दूरी पर ही खुलेआम भांग की दुकान पर गांजा बेचा जा रहा और सुबह से लेकर सायं तक गांजा लेने वालो का तांता लगा रहता है। वही सुत्रो की माने तो अवैध रुप से गांजा बेचने वाले लोगो पर कुछ लोगो का आशीर्वाद बना रहता है जिससे खुलेआम गांजा बिक्री हो रहा है। तस्वीरों मे आप देख सकते है की शहाबगंज पुलिस सहायता केन्द्र से चंद दुरी ही खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है उसके बाद भी खुलेआम गांजा बेचना पुलिस के सुरक्षा के दावो पर सवालिया निशान खडा कर रहा है वही गांजा के आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नवयुवक नशे के आदी बनते जा रहे है तस्वीरों मे तो बस एक बानगी है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर खुलेआम गांजा बिकने के बाद भी खाकी के हाथ अवैध रुप से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कमजोर साबित हो जा रही है तथा कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है अब देखना है नवागत पुलिस अधीक्षक चंन्दौली के आदेश पर गांजा तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या मामला को ठंडे बस्ते डाल दिया जाता हैं।

Transcript Unavailable.

ऊंचाहार डिवीजन के अंतर्गत एक गैंग सक्रिय है, जो स्टोर मीटर से कर रहा छेड़छाड़ गांव से लेकर कस्बों तक यह गैंग सक्रिय मीटर में नो डिस्पले जैसे करते है ,गतिविधिया वही विद्युत विभाग इस सब से अनजान क्षेत्र में हो रहे इस कृत्य से विभाग की छवि हो रही धूमिल वही संबंध में अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाई

बिहार से चलकर आए स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के परम शिष्य स्वामी श्रद्धा बाबा जी ने हसनपुर जमुना में अपने विचारों को रखते हुए मानवता का संदेश दिया और भाईचारे को बढ़ावा देते हुए अरुण चंद्र पप्पू के आवास पर पहुंचकर श्रद्धा बाबा जी अपने प्रवचन से लोगों का मार्गदर्शन करते हुए अपने आशीर्वाद वचनों का जौनपुर से चलकर आए श्रद्धा बाबा ज

रखे अपने स्वास्थ्य का ध्यान और करें घरेलू उपचार और चिकित्सक से सलाह ले

अयोध्या/यादवपुर बताते चलें कि मंगलवार की देर शाम जाना ननसा मार्ग पर लगना का पुरवा के पास जाना बाजार की तरफ से गन्ना लदी ट्रॉली लगा के पूरा के पास पहुंची तत्पश्चात विपरीत दिशा से ननसा बाजार की तरफ से आ रही बोलोरो गाड़ी को पास देने के चक्कर में आंशिक नुकसान हो गया जिसके चलते दोनों ड्राइवरों में कहा सुनी के साथ देख लेने की बात हो रही थी मामला लिखे जाने तक दोनों में नुकसानी का समझौता चल रहा था दुर्गा सिंह अयोध्या मोबाइल वाणी

एक सशक्त प्रदेश बनाने की दिशा में यह बजट अत्यंत कारगर है इस बजट में किसानों मजदूरों गरीबों के हितों को ध्यान रखते हुए प्रारूप तैयार किया गया प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प 2047 विकसित भारत के रूप में स्थापित करने का जो देश है उसे पूरा करने की दिशा में बजट सही है