बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में 8 फरवरी को थाना बछरावां हरचंदपुर एवं गुरबक्श गंज कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मूखबिर की खास सूचना पर थाना बछरावां हरचंदपुर एवं गुरबक्श गंज पर संबंधित धाराओं में पंजीकृत अभियोग के वांछित पशु चोर तस्करों को चोरी के पशुओं के साथ थाना क्षेत्र के नीवा सीमा सई नदी पुल से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध थाना बछरावां पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
बेखौफ दबंगों ने घर के बाहर खड़ी कार में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई जान माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव की घटना
ऊंचाहार। शुक्रवार के दिन मौनी अमावस्या होने पर श्रद्धालुओं के द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र के गोेकना गंगा घाट पर डुबकी लगाया।जिसके बाद पूजा अर्चना किया।हजारों श्रद्धालुओं का जत्था का आवागमन लगा था।जिस गंगा घाट के साथ साथ गोला;बादशाहपुर;तीरकापुरवा;कल्यानी व कोटराबहादुरगंज गंगा घाट में भी गंगा स्नान का सिलसिला चला।जिसको लेकर गंगा तट पर नायबतहसीलदार सुजीत सिंह व क्षेत्रीय दरोगा मोहित देओल अपने टीम के साथ मौजूद थे।
राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अवनीश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर अपनी पूरी टीम के साथ आज नगर पंचायत कांट के प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर पर अमावस्या के दिन दर्शन करने पहुंचे इस मौके पर कोतवाल कांट दयाशंकर जी, विमल वाजपेई, पंडित योगेश शर्मा, हिमांशु अग्निहोत्री राजदीप शर्मा बृजेश अग्निहोत्री रामजी अग्निहोत्री नरवीर अवनीश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर
अध्यापन कार्य मे लापरवाही क्षमय नही : डीएम
चकिया। चन्दौली एक तरफ नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डाक्टर अनिल कुमार के द्वारा मादक पदार्थों गांजां कच्ची शराब व अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिससे जनपद मे मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हो सके। लेकिन चकिया क्षेत्र मे कई जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री जोरो पर चल रही है जिससे नवयुवक खुलेआम नशे के आदी बनते जा रहे है। दरअसल पुरा मामला शहाबगंज क्षेत्र का है जहां पुलिस सहायता केंद्र से चंद दूरी पर ही खुलेआम भांग की दुकान पर गांजा बेचा जा रहा और सुबह से लेकर सायं तक गांजा लेने वालो का तांता लगा रहता है। वही सुत्रो की माने तो अवैध रुप से गांजा बेचने वाले लोगो पर कुछ लोगो का आशीर्वाद बना रहता है जिससे खुलेआम गांजा बिक्री हो रहा है। तस्वीरों मे आप देख सकते है की शहाबगंज पुलिस सहायता केन्द्र से चंद दुरी ही खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है उसके बाद भी खुलेआम गांजा बेचना पुलिस के सुरक्षा के दावो पर सवालिया निशान खडा कर रहा है वही गांजा के आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण नवयुवक नशे के आदी बनते जा रहे है तस्वीरों मे तो बस एक बानगी है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर खुलेआम गांजा बिकने के बाद भी खाकी के हाथ अवैध रुप से मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के खिलाफ कमजोर साबित हो जा रही है तथा कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है अब देखना है नवागत पुलिस अधीक्षक चंन्दौली के आदेश पर गांजा तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या मामला को ठंडे बस्ते डाल दिया जाता हैं।
Transcript Unavailable.
ऊंचाहार डिवीजन के अंतर्गत एक गैंग सक्रिय है, जो स्टोर मीटर से कर रहा छेड़छाड़ गांव से लेकर कस्बों तक यह गैंग सक्रिय मीटर में नो डिस्पले जैसे करते है ,गतिविधिया वही विद्युत विभाग इस सब से अनजान क्षेत्र में हो रहे इस कृत्य से विभाग की छवि हो रही धूमिल वही संबंध में अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाई