यहाँ उन्होंने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से निष्कासित नेता प्रमोद कृष्णम के उस बयान पर चुटकी भी ली जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी को भी किनारे लगा दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है धीरे धीरे सब किनारे लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कह दिया है कि भाजपा 370 और एन डी ए 400 के पार है। सुरेश खन्ना ने इस दौरान वित्त विभाग में कर्मचारियों की कमी के सवाल पर कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है।

ऊंचाहार।विद्युत पावर हाऊस के स्विचयार्ड में खराबी आने के कारण ट्रांसफार्मर मेंटीनेंस का कार्य किया गया।जिसके कारण कई घण्टे आपूर्ति बंद रविवार के दिन खराबी रही।जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है। बताते चले कि ऊंचाहार तहसील विद्युत पावर हाऊस में स्विचयार्ड में खराबी आ गया।जिसके कारण स्विचयार्ड में लगे ट्रांसफार्मर मेंटीनेंस का कार्य 11बजे के तकरीबन रविवार को को दिया गया।जिसको लेकर कई घण्टे आपूर्ति ठप था।जिससे विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा।एक्सइन धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि की स्विचयार्ड में खराबी आने पर ट्रांसफार्मर के मेंटीनेंस का कार्य करवाया जा रहा है।जिसका कार्य पूरा होने पर विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दिया जाएगा।

चंडीगढ़ से चलकर प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का करीब सवा दो महीने बाद किया गया संचालन रविवार को ऊंचाहार ट्रेन पहुंचने पर नागरिकों ने ट्रेन चालक को फूल मालो से किया जोरदार स्वागत और रेल मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए, ज्ञात हो की ऊंचाहार एक्सप्रेस का दिसंबर माह की पहली तारीख को संचालन बंद किया गया था इस मार्च महीने में पुनः शुरू होना था किंतु स्थानी लोगों ने भाजपा नेता और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय अग्रवाल से ट्रेन की जल्द संचालन की मांग की थी ।

रायबरेली।लोकसभा मिशन 2024 की तैयारी को लेकर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंन्ट प्लान तैयार किया जाएगाजिसको लेकर तहसील स्तरीय उसकी प्लान का खाका मांगा गया है।उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने उसको लेकर निर्देश तहसील के मतहत अधिकारियों को दिया है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान तैयार करने के लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने समस्त तहसील के उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए प्लान तैयार करके उसकी हार्ड एवं साफ्ट कापी मांगा गया है।

ऊंचाहार।नायबतहसीलदार का फोन रिसीव न करने के मामले में एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऊंचाहार तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक कार्यालय तैनात है जो बीते 9फरवरी को कार्याल में उपस्थिति नायबतहसीलदार जगतपुर के निरीक्षण में नही मिले और नायबतहसीलदार जगतपुर के द्वारा फोन करने पर उनका फोन तक रिसीव नही किया गया।जिस प्रकरण को नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया गया।नायबतहसीलदार की शिकायत को एसडीएम ने गंभीरता से लिया है।एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील ऊंचाहार विजय कुमार ओझा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।तीन दिनो में जवाब संतोषजनक न मिलने पर विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को लिखा है।

रायबरेली।ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु स्थाई भूमि की तलाश को लेकर विभागीय कवायद प्रारंभ हो गया है।जबकि अस्थाई तौर पर तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ प्रारंभ करवा दिया गया है। जिले के अन्तर्गत ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ग्राम न्यायालय तहसील परिसर में एक सप्ताह पूर्व अस्थाई तौर पर संचालित करवा दिया गया है।जिसको लेकर जज व 6 उनके मतहत कर्मी तक तैनात करके सुनवाई प्रारंभ करवा दिया गया है लेकिन ग्राम न्यायालय ऊंचाहार के स्थाई बिल्डिंग के लिए त्रिपुरारी मिश्रा अध्यक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर उपसमिति/विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसील के अन्तर्गत ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु भूमि को चिन्हित करके उसका प्रस्ताव रिपोर्ट मांगा है।डीएम हर्षिता माथुर ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार से सम्बन्धित आए पत्र को भेजकर ग्राम न्यायालय हेतु भूमि चिन्हित करते हुए उसका प्रस्ताव रिपोर्ट मांगा है।

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली में तैनाती के पांचवें दिन मीडिया से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह रूबरू हुए।जिन्होने बताया कि जिले में पहली बार मौका मिला है।कोशिश करूंगा कि आम पब्लिक से लेकर सभी पीड़ित का दर्द बांटकर उनके दिलो में जगह बना सकूं।जिन्होनें पुलिस के अन्तर्गत के नियमावली के संदर्भ तक का दर्द मीडिया के बीच बांटकर सहयोग भावना की अपील किया।जिन्होने बताया कि ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले दरोगा व पुलिस की रिकार्ड तैयार किया जा रहा है निरंतर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।अपराध पर लगाम लगाने का प्रयास व झूठे मुकदमें तक लिखवाने वालों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।

रायबरेली,14 फरवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी के अवसर पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के वर्कर क्लब में सरस्वती पूजन समिति के बैनर तले चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा 9 तक के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को तीन ग्रुपों में बांटा गया जिसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को "कार्टून कैरेक्टर" विषय पर, कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों को "हमारा भारत" विषय पर तथा कक्षा 7 से 9 तक के बच्चों को "हमारा एमसीएफ" या "भारतीय रेल" विषय पर चित्रकला के माध्यम से अपना प्रदर्शन करना था। इस प्रतियोगिता में एमसीएफ कर्मियों के बच्चों ने अपने-अपने विषयों पर खूबसूरत चित्र बनाकर उसमें रंग भरे। प्रतियोगिता का परिणाम 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन घोषित किया जाएगा जिसमें मेधावियों को चीफ गेस्ट द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में सरस्वती पूजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमें आरेडिका के जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मनोज कुमार, आशीष श्रीवास्तव, बलबीर, तन्मय, नरेंद्र कुमार संतोष कुमार, पवन, विश्वेश्वर, राजेश कुमार, कैलाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरस्वती पूजा समिति की ओर से सभी बच्चों को प्रतियोगिता बाद चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट, पानी आदि दिया गया।

पुनः अधीक्षक पद पर पोस्टिंग करना बना चर्चा का विषय,, रायबरेली।स्वास्थ्य विभाग अपने रसूखों में सदैव चर्चा में रही है।इस बार सीएमओ के द्वारा किए गए तबादला में जहां से हटाकर उनको दूसरी जगह पोस्ट किया गया उन्ही चिकित्सक को पुनः उसी सीएचसी में बतौर अधीक्षक पद पर कमान सौंपा गया है। सीएमओ ने डा प्रजेश कुमार श्रीवास्तव को अधीक्षक पद जगतपुर से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज भेजा गया है।जबकि डा सत्यपाल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाभेला से हटाकर जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अधीक्षक बनाया गया और डा शिवप्रकाश सिंह को महराजगंज से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछरावां में इनेस्थेटिस्ट के रिक्त पद पर भेजा गया है।सीएमओ बीरेन्द्र सिंह के इस जिलास्तरीय तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि डा सत्यपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगने के कारण उनको जगतपुर से हटाकर बेलाभेला भेजा गया था किन्तु अपने रसूख के कारण वे पुनः जगतपुर सीएचसी का कमान संभालने में कामयाब थे जिनको उसी सीएचसी में पुनः तैनाती होने पर स्वास्थ्य ही नही क्षेत्र तक में चर्चा का विषय बन गया है।

पिता ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है, उसकी बेटी जो 12वीं की छात्रा है घर से स्कूल के लिए निकली थी और शाम होने तक घर वापस लौट कर नहीं आई शनिवार को उसके दामाद के मोबाइल पर उसने गांव के ही युवक के साथ दिल्ली में रहने की जानकारी दी थी रविवार को पीड़ित ने गांव के ही युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की तहरीर मिली है,जांच करवा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।