उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजस्व विभाग ने देर शाम तहसील के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में मिली खामियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के राज्य मंत्री अनूप प्रधान देर शाम तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसकी शुरुवात राजस्व लिपिक के कक्ष से हुई उन्होंने यहां विभिन्न फाइलों का अवलोकन कर राजस्व कर्मी जानकारी प्राप्त किया। इसके उपरांत खतौनी कक्ष का निरीक्षण कर उचित मूल्य पर किसानों को खतौनी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला लेखपाल से महिलाओ की दर्ज होने वाली समस्या समाधान के तरीके की जानकारी हासिल कर महिलाओ की समस्याओं को हर हाल में हल करने व इसके निस्तारण के उपरांत फिडबैक दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने दाखिल खरिज रजिस्टर का अवलोकन कर भूमाफियाओं व पेपर में हेराफेरी करने वालो की नकेल कसने का निर्देश उपजिलाधिकारी ब्यास नरायण उमराव को दिया।इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ एसडीएम व्यास नारायण उमराव तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार अंजू यादव संजय सिंह मार्कण्डेय गुप्ता आशुतोष कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
विधुत उपकेंद्र नौरंगिया द्वारा विधुत बिल एक मुस्त समाधान योजना के तहत कैम्प लीलाधर छपरा,खैरटिया शीतलापुर व सोहरौना मे लगाया गया था।जिसका निरीक्षण लखनऊ के नोडल अधिकारी ने किया।इस दौरान उन्होंने ने कैंप मे मौजूद अधिकारियो से जानकारी लेने के साथ लपरवाही करने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया। बुधवार को उपकेंद्र नौरंगिया द्वारा विधुत बिल एक मुस्त समाधान योजना के तहत कैम्प लीलाधर छपरा गांव मे अवर अभियंता अमन कुमार के अध्यक्षता व खैरटिया शीतलापुर मे एसडीओ रुपेश कुमार के अध्यक्षता मे लगाया गया। दोपहर के समय लखनऊ के विधुत विभाग के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह अपने टीम के साथ निरीक्षण किया और जहां पर मौजूद विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो को ज्यादा से जादा ओटीएस कराने व दोनो उपखण्ड के मीटर रीडर ऐव बिलिंग सूपरवाइज़र के साथ बैठक कर उपभोक्ता को सही बिल समय पर बिल देने के लिए कहा।उपभोक्ताओं के ग़लत बिल आरडीएफ सीडीएफ आईडीएफ को इस माह सही करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया।विधुत उपकेंद्र खडडा के द्वारा ग्राम सभा-सोहरौना मे आयोजित कैंप मे मीटर रीडर द्वारा उपभोक्ताओ को बिल समय पर ना देने पर तत्काल हटाने के लिए बिलिंग एजेन्सी के मण्डल सूपरवाइज़र को निर्देशित किया गया।खड्डा के बिलिंग सूपरवाइज़र को चेतावनी देते हुए अपने कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए शत प्रतिशत रीडिंग आधारित बिल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।अवर अभियंता खड्डा द्वारा ओ॰टी॰एस॰ लक्ष को प्राप्त ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया।इस संबंध मे एसडीओ नौरंगिया रुपेश कुशवाहा ने बताया की क्षेत्र मे जो कैंप लगाए गए थे उसमे कुल 37 ओटिएस हुआ है।नोडल अधिकारी द्वारा सभी कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र गांव दोघरा अवरही में लड़के के शादी समारोह में भोजन करने से 20 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये। जिनका ईलाज सीएचसी कुबेरस्थान व जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्राप्त जानकारियों के अनुसार तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव दोघरा अवरही में मंगलवार को एक व्यक्ति के घर शादी समारोह था, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने सोमवार की शाम को हल्दी की रस्म के दौरान भोजन किया। मंगलवार को बारात निकलने से पूर्व भी भोजन किया । भोजन के कुछ घंटों बाद से ही कुछ लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त, व चक्कर आना शुरू हो गया। देखते देखते ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। पहले तो ग्रामीणों ने आस पास के मेडीकल स्टोर से दवा लेकर काम चलाना चाहा। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण ईलाज हेतु जिला अस्पताल व कुबेरस्थान सीएचसी पंहुचे। कुबेरस्थान सीएचसी में गुड़िया 17,मनीषा 15,शिल्पी 13,निरंजन 12,संजना 10, सोनू 9,सुनीता 5,सम्भा देवी 35 वर्ष का ईलाज चल रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पडरौना कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के हरपुर गांव मे पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरो ने कीमती समान पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं।पुलिस मामले की जानकारी होते ही जांच शूरू कर दिया है।
कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खभराभार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी विभाग के जिम्मेदारों द्वारा दिया गया। कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खभराभार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पांच ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड का वितरण के साथ दो प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा व भाजपा क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख जय प्रकाश उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाया जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से बताया। जिसमें जन धन योजना उज्वला गैस योजना आयुष्मान योजना किसानों को खाद बीज पर मिलने वाले सुविधाओ समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला पूर्ति निरीक्षक बैजनाथ सिंह चिकित्सक डॉ परवेज आलम सहायक विकास अधिकारी सुबाष पटेल आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन तैमूर अंसारी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना देवी प्रेम सागर साहनी मुन्ना विश्वकर्मा त्रिभुवन प्रसाद लालमन किरण देवी पुष्पा देवी कविता देवी सुमन देवी सरिता देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव के टोला चरिघरवा निवासी 22 वर्षीय एक युवक की मुम्बई में मृत्यु हो गई। स्वजन युवक के शव का मंगलवार को मुम्बई में ही अंतिम संस्कार कर दिए। टोला चरिघरवा निवासी चानबली पटेल के तीन बेटे विजय, सोनू तथा नित्यानंद मुम्बई के मोबरा में रहकर काम करते थे। बड़ा बेटा विजय पाइप फीटर तथा सोनू व नित्यानंद सटरिंग का काम करते थे। सोमवार को विजय छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश जाने के लिए निकला था। जिससे मिलने के लिए दूसरा भाई गया उसके कुछ देर बाद छोटा भाई नित्यानंद भी हवाईअड्डे पर जाने के लिए मोबरा से ट्रेन पकड़ लिया। दूसरा भाई सोनू तो हवाईअड्डे पर पहुंच गया लेकिन छोटा भाई नित्यानंद देर रात तक भी नहीं पहुंच सका। इसके बाद सभी उसकी काफी खोज -बीन करने लगे लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। एक स्वजन ने बताया कि जब वे लोग थाड़े थाने पर गायब होने का प्रार्थना पत्र लेकर गए तो पुलिस ने एक फोटो दिखा पहचान कराते हुए बताया कि इसकी रेलवे लाइन के किनारे घायल हो जाने से मृत्यु हो गई थी। स्वजन उसकी पहचान करते ही रोने लगे। जब इसकी सूचना घर में मिली तो पिता, मां बिंदा देवी व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक रिश्तेदार ने यह बताते हुए कहा कि उसके पास कुछ पैसे भी थे। ऐसे में इसे संदिग्ध मृत्यु से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
कुशीनगर में नवनियुक्त जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन यू पी यस सी 2020-21की टॉपर हैं, उनका AIR रैंक तीसरा था. हालांकि यह बड़ी सफलता उन्हें चौथे प्रयास में मिली थीं किन्तु दूसरे प्रयास में भी 270वां रैंक आने पर वें audit and Accounts services Mumbai में अपनी सेवा दी.गेट स्कोर के बेस पर वह DRDO में वैज्ञानिक भी थीं.मूल रूप से आगरा की रहने वाली अंकिता जैन दिल्ली टेक्निकल कॉलेज से कंप्यूटर साइंन्स में बी टेक हैं. इनकी बहन वैशाली जैन भी आईएएस हैं जबकि इनके पति अभिनव त्यागी आईपीएस हैं.
पडरौना,कुशीनगर।स्थानीय तहसील के भुजौली बसडीला मार्ग पुरी तरह क्षतिग्रस्त है।क्षेत्र के लोगो ने इसकी मरम्मत कराने की मांग किया है।
पडरौना,कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के देवतहा गांव के सरेह मे एक युवक का शव मिला है।बताया जा रहा है कि युवक महराजगंज जनपद का रहने वाला है। जो स्थानीय थाने के देवतहा क्षेत्र मे एक कार्यक्रम समारोह मे आया हुआ था।
:राष्ट्रीय मानसिक विकास खंड विशुनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा में शनिवार को स्वस्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक रोगियों को चिंहिंत कर उनके बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा० एस0 एन0 त्रिपाठी जिला क्षय रोग अधिकारी ने फिता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मानसिक रोगियों के इलाज हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मानसिक रोगियों को इलाज के साथ ही साथ उन्हें पौष्टिक आहार देना बहुत जरुरी है। विशिष्ट अतिथि डा० आर डी कुशवाहा जिला कुष्ठ अधिकारी ने कहा कि मानसिक रोगी जिस परिवार में उस परिवार के मुखिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस दौरान 11 मानसिक रोगियों को फल का किट दिया गया।डॉ ०जीशान आलज में सभी का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर डा० हरिपाल विश्वकर्मा, डा ० रिजवान अंसारी, डा० राजकुमारी शाहू, डा० अंजुलता आर्या, चीफ फार्मासिस्ट अनुरुद्ध सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आनंद तिवारी, बी0पी0एम0 दीपक कुमार, ध्रव शर्मा ,राकेश कुमार नेत्र सहायक,उमेश तिवारी ऐड्स परामर्शदाता,अमित वर्मा टीबी टैक्निसियम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।