Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नेबुआ नौरंगिया थाना के एक गांव की एक युवती को दूसरे गांव के एक युवक अपने झासे मे लेकर छह माह से उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा,जब युवती ने शादी के लिए कही तो युवक टालमटोल करता रहा,दो माह पूर्व जब युवती गर्भवती हो गई तो फिर से शादी के लिए कही तो युवक झासे मे रखकर जबरन उसे गर्भपात की दवा खिला दिया।जिससे काफी रक्तस्राव हुआ।जिसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने ने युवक से संपर्क साधा तो उसने शादी से इंकार कर दिया।जिसके बाद युवक के मां बाप से भी घटना की जानकारी देते हुए शादी करने कहे तो उल्टे ही पीडित पक्ष को गाली देते हुए हत्या कराने की धमकी दे डाले।पीड़ित की मां ने घटना से संबंधित एक शिकायत पत्र लेकर पीडिता के साथ थाने मे पहुचकर शनिवार को शिकायत किया था।जिसमे 24 घंटे तक कार्रवाई नही हुई।युवती की मां ने बताई की हमारे प्रकरण मे तहरीर देने 24 घंटे बाद तक कोई कार्रवाई नही की गई है,उल्टे हलका दरोगा द्वारा थाने बुलाकर आरोपी युवक से जबरन सुलह करने व मंदिर मे शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है,विरोध करने पर दरोगा जी नराज हो रहे है।पीडिता की मां ने बताई की उक्त युवक से पुत्री की शादी नही करनी है,यदि उससे शादी भी जबरन पुलिस वाले करा देते हैं तो उसकी हत्या युवक कर देगा,युवक से शादी नही कराना है अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर काट रही हूं।
Transcript Unavailable.
ग्रामीणों ने कहा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं उन्हें नहीं मिल रही है।
शुक्रवार रात 9 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतही खुर्द गांव के बगल सड़क किनारे एक बलोरो अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे चालक देवरिया जनपद मईल थाना के पिपरा पिपरा पाठक निवासी कुलदीप पाठक 30 वर्ष घायल हो गए।मौके पर पहुचे दरोगा वृजमोहन सिंह ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया और बलोरो को सीधा कराया।
देवगांव के एक व्यक्ति को दूसरे गांव के ऐजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम 90 हजार रुपया ठगी कर लिया गया है।पीड़ित व्यक्ति के पत्नि के तहरीर पर पुलिस ऐजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। नेबुआ नौरंगिया थाना के देवगांव मल्ल टोला निवासनी बिंदू ने 5 दिंसबर को पुलिस को तहरीर देकर बताई है कि हमारे पति रमेश को विदेश भेजने के नाम पर डिबनी गांव निवासी दुर्विजय बातचीत हुई थी,ऐजेंट ने अपने झासे मे लेकर पति से 90 हजार रुपया का मांग किया।जिसपर उन्होंने ने विश्वास करते हुए पैसा दे दिया।दुर्विजय ने धोखाधड़ी से टुरिस्ट बीजा देकर विदेश भेज दिया।वहां पति ने जब पहुचा तो कोई काम नही मिला।घर से किराए के लिए 15 हजार भेजा गया तब जाकर वे वापस घर लौट पाए।पति जब ऐजेंट से मिलकर धोखाधडी के बारे मे पूछने गया तो दुर्विजय ने गाली देते हुए मारपीटा व जान से मारने की धमकी दिया। पीडित के पत्नि के तहरीर पर पुलिस ऐजेंट दुर्विजय के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट,धमकी सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल मे पढने गई छात्रा वापस घर नही लौटी है।पिता ने तीन युवको पर छात्रा को रास्ते से जबरिया उठा ले जाने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस युवको के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतही बुजुर्ग गांव निवासी रमेश कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगया है कि उनकी पुत्री तृप्ति जो कक्षा 8 की छात्रा है।वह 6 दिंसबर को सूरजनगर बाजार स्थित एक स्कूल मे पढने के लिए घर से नव बजे सुबह गई थी।देर शाम तक जब वापस घर को नही लौटी तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सुराग नही लग सका।पीड़ित पिता ने गांव के ही तीन युवको पर पुत्री को रास्ते से जबरिया उठा ले जाने के बाद अनहोनी की अंशका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था।पुलिस मामले को गंभीरिता से लेते हुए आरोपी युवक पिंटू,प्रदुमन, दीपू के खिलाफ तहरीर के अनुसार अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।