पडरौना,कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के देवतहा गांव के सरेह मे एक युवक का शव मिला है।बताया जा रहा है कि युवक महराजगंज जनपद का रहने वाला है। जो स्थानीय थाने के देवतहा क्षेत्र मे एक कार्यक्रम समारोह मे आया हुआ था।
:राष्ट्रीय मानसिक विकास खंड विशुनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा में शनिवार को स्वस्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक रोगियों को चिंहिंत कर उनके बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा० एस0 एन0 त्रिपाठी जिला क्षय रोग अधिकारी ने फिता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मानसिक रोगियों के इलाज हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मानसिक रोगियों को इलाज के साथ ही साथ उन्हें पौष्टिक आहार देना बहुत जरुरी है। विशिष्ट अतिथि डा० आर डी कुशवाहा जिला कुष्ठ अधिकारी ने कहा कि मानसिक रोगी जिस परिवार में उस परिवार के मुखिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस दौरान 11 मानसिक रोगियों को फल का किट दिया गया।डॉ ०जीशान आलज में सभी का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर डा० हरिपाल विश्वकर्मा, डा ० रिजवान अंसारी, डा० राजकुमारी शाहू, डा० अंजुलता आर्या, चीफ फार्मासिस्ट अनुरुद्ध सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आनंद तिवारी, बी0पी0एम0 दीपक कुमार, ध्रव शर्मा ,राकेश कुमार नेत्र सहायक,उमेश तिवारी ऐड्स परामर्शदाता,अमित वर्मा टीबी टैक्निसियम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रायपुर ख़ास के रंगपुर में अवैध बालू खनन कर रही नाव को टोडवाया गया। शनिवार को खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रायपुर ख़ास के टोला रंगपुर के समीप बह रही छोटी गंडक नदी में अवैध बालू खनन नाव से किया जा रहा था जिसपर कार्रवाई करते हुए नाव को जेसीबी से तोड़वाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के क्षेत्र में जगह जगह दौरा कर जांच किया जा रहा है। मौके पर अवैध खनन कर रहे वाहनों सीज व नाव को तत्काल क्षतिग्रस्त और खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा।
खेतो की बुआई के लिए है जरूरी पर मारे मारे फिर रहे किसान
कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कुस्महा टोला बेरवा की 70वर्षीय विधवा अपनी जमीन की कोरा बटवारा की माग को ले कर एस डी एम कोर्ट के बाहर बरामदे में अनशन पर बैठ गई जिसकी भनक मिलते ही एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए माहिल के साथ राजस्व टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। शुक्रवार की सुबह पीड़ित विधवा महिला असरफी देवी पत्नी स्व0 राजाराम शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे एस डी एम कोर्ट के बाहर बरामदे में मांगो को लेकर जमीन के कागजात के साथ अनशन पर बैठ गई।एक घंटे बाद महिला के बैठने की जानकारी हुयी तो एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बुलाया और राजस्व टीम गठित करते हुए महिला के साथ मौके पर भेज दिया। महिला का आरोप था की अंश निर्धारण होने के बाद कोरा बटवारा को ले कर एस डी एम ने लेखपाल को 14जुलाई को आदेश दिया था लेकिन लेखपाल द्वारा काम न करने के बाद पुनः एस डी एम से मिली तो 8अगस्त को कानूनगो को आदेश दिया गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जिससे अजीज होकर मै यह अनशन पर बैठने का निर्णय ली हूं। एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा की महिला की जितनी जमीन चाहिए वह पूरा है उसके जमीन के सामने सरकारी जमीन है उस जमीन को लेना चाह रही है मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है जिसका समाधान हो जाएगा ।
पडरौना,कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के सिरसिया बुजुर्ग गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवक की मौत हो गई।जिसमे मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जा मे लेकर कार्रवाई मे जुट गई है।
पडरौना व खड्डा तहसील क्षेत्र मे सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की सरकारी घोषणा कागजों में ही सिमट कर रह गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही से हाईवे हो या गांव की सड़कें मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पडरौना छपवा एन.एच. 28 बी मार्ग पर सरपतही, सरगटिया,लक्ष्मीपुर आदि जगह-जगह चार से पांच फीट के गड्ढे इस कदर जानलेवा बन गए हैं कि तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालकों की जान तक जा सकती है।आरटीआई चौराहा व पिपरपाती से जाने वाली दो सड़के इन दिनो पूरी तरह बदहाल है।क्षेत्र के लोगो द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही है।सूरजनगर से मंसाछापर जाने वाली सड़क जगह जगह खतरनाक गड्ढा बनकर रह गया है,जिसपर चलना जान जोखिम मे डालने के बराबर है।
नेबुआ नौरंगिया थाना के अलग अलग दुर्घटना मे पांच लोगो की घायल होने की खबर है।घायलों का इलाज सीएचसी नेबुआ नौरंगिया से हुआ। नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा नन्दनछपरा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को कोटवा के पास दो बाइको की आपस मे अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गई।जिसमे महाराजगंज जनपद के घुघली निवासी सूरज व नन्दनछपरा गांव निवासी बबलू व अफिज घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहां घायलो का इलाज जारी है।दूसरी घटना सरपतही के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार पडरौना निवासी रोहित व दीनदयाल घायल हो गए।ठोकर मारकर अज्ञात वाहन भागने मे सफल रहा।घायलों को इलाज के लिए राहगीरों ने पडरौना अस्पताल भेजवाया जहां से इलाज हुआ।
भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसति भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को पचफेड़ा गांव पहुचा।जहां चौपाल के माध्यम से लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया गया।जहां पर विभागो द्वारा हेल्फ कैंप भी लगाया गया था। पचफेड़ा गांव मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमलसी प्रतिनिधि व विधानसभा संयोजक डा.राम अधार राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आई एलईडी वैन के माध्यम से आज केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया गया। वैन के साथ जिला नोडल अधिकारी डा.मेनिका व ब्लाक नोडल अधिकारी सहायक कृषि अधिकारी राजधारी प्रसाद और विधुत विभाग, पशु विभाग, कृषि विभाग, गैस कैंप,पुलिस व राजस्व विभाग के स्टाफ मौके पर स्टाल लगा यथासंभव नियमानुसार लोगों के आवेदनों और शिकायतों का निस्तारण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये।दो आवास लभार्थियो को चाभी भी वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी रामविनय यादव व प्रधान भीम यादव ने अध्यक्षता किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिगोबिन्द रौनियार, दुर्गा सिंह,हरिओम आदि मौजूद रहे।
स्थानीय थाना क्षेत्र मे देर रात को बहोरारामनगर गांव के समीप बरातियों से भरी एक बलोरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गन्ने के खेत मे पलट गया।जिसमे आठ लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगो के मदद से इलाज के नजदीकी अस्पताल व जिला अस्पताल भेजवाया गया।जहां घायलों का इलाज जारी है। खडडा थाना क्षेत्र के भुजौली बाजार निवासी मुस्ताक अंसारी के घर से पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जोगीछपरा गांव मे गुरुवार सुबह गई थी,जहां घर वापस लौटते समय देर रात को नेबुआ नौरंगिया थाना के बहोरा रामनगर गांव के समीप अनियंत्रित होकर बरातियों से भरी बलोरो सड़क किनारे गन्ने के खेत मे पलट गया।जिसका चारो चक्का उपर हो गया।बलोरो मे सवार लोग बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगे।शोर सुनकर मौके पर जुटे गांव के लोगो के साथ राहगीरों ने बलोरो सीधा कर घायलो को बाहर निकाला और कुछ को निजी अस्पताल पिपरा व कुछ को जिला अस्पताल भेजवाया।जहां घायलो का इलाज जारी है।इस दुर्घटना मे स्थानीय लोगो के अनुसार भुजौली बाजार निवासी सगीर,रविना,शाजमा,अरबाज,अफसाना,मुमताज ,छोटे घायल बताए जा रहे है।