गौ माता हो राष्ट्र माता*****संजय पांडेय
जिला शाहजहांपुर में ब्लाक मदनपुर के ग्राम लश्करपुर में बनी नहर बनी किसानों की फसल की बर्बादी का कारण नहर के नहर के अधिकारियों को सूचना दी गई फिर भी नहर की मरम्मत नहीं कराई गई और इस समय नहर के पानी से गेहूं की फसल डूबी पड़ी है ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहर के के को जब दी तब उन्होंने कहा कि नहर हमने बंद करवा दी है लेकिन टूटी हुई नहर को बनाया नहीं गया है जिससे नहर का पानी खेतों में बह रहा है इसकी जानकारी लश्करपुर के पवन सिंह ने दी उन्होंने बताया कि यहां पर रविंद्र सिंह बलिंदर सिंह अरुण सिंह आदि लोगों के खेतों में जल भराव हो गया है अतः नहर विभाग से जल्द से जल्द नहर बनवाने की गुहार लगाई है
सुधा मूर्ति को राज्य सभा में किया गया मनोनीत।
Transcript Unavailable.
मिर्जापुर ब्लांक में बुधवार को शक्ति वंदन अभियान समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया शक्ति बंधन अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाइव संबोधित किया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलालाबाद विधानसभा निवर्तमान माननीय विधायक शरदवीर सिंह
जनपद शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है*जेल में बंद कैदी की हुई मौत* वहीं दरसल आपको बताते चलें कि तहसील कलान क्षेत्र के ग्राम सेठा निवासी संजीव/श्रीपाल कुछ दिन पहले एक मुकदमे में जेल में बंद था, जिसकी उम्र लगभग 45 बरस बताई जा रही है संजीव का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जिला अस्पताल में संजीव को भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया, मृत्यु की खबर जैसे परिजनों को मिली, उसी समय से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है संजीव 6 वर्ष पहले से ही जेल में बंद था संजीव की पत्नी की 8 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी संजीव के दो बच्चे है बड़े बेटे का नाम आर सिंह, छोटे बच्चे का नाम प्रवीण परिवार की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है संजीव चार भाई
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमिला यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से जो बीत गई सो बात गई पर कविता प्रस्तुत कर रही है।
अयोध्या मोबाइल वाणी भारतीय बौद्ध महासभा ने संत गाडके की 148वी जयंती शंकर गढ़ स्थिति महा सभा के कार्यालय में मनाई।
Transcript Unavailable.