वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव गांव में यहां दलित बस्ती है जहां पर यह परिवार है कम से कम 10 साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों के पास अभी तक आवास नहीं है यह अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे किस तरह गुजारा करते हैं यही लोग जानते हैं अगर बारिश हुई तो झोपड़पट्टी गिरने का भी डर है इस तरह झोपड़पट्टी लगाकर आ रहे हैं