Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जय गुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज के निर्देश पर बिहार प्रदेश पटना बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्थान उज्जैन के तहत पूर्वी गोला रोड पटना मे प्रांतीय मुख्यालय का शुभ आरंभ बुधवार को किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्ति के उद्देश्य से राज्य के एक हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सोनपुर के शाहपुर नेहाल नाथ मंदिर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दीप प्रजवलित कर इसका शुभारम्भ किया । यहीं से पूरे राज्य में 1000 टीकाकरण कार्नर के उद्घाटन हुआ । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बढ़ती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से रात्रि आश्रय का उद्घाटन किया गया, जहाँ गरीब लोग रात और दिन में आराम कर सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

धनुष कुटीर आश्रम सोनपुर में यात्री निवास के निर्माण व सौंदर्य करण कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास सोनपुर। हरी और हर की धरती पर बिहार सरकार के पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को सोनपुर पहुँच कर कालीघाट (धनुष कुटीर आश्रम) में यात्री निवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वर्तमान यात्री निवास पर्यटकों की संख्या के लिए काफी छोटा है एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।पर्यटकों की सुविधा हेतु 4 करोड़ 98 हजार 37 हजार 200 रूपये की लागत से एक नया चार मंजिला यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल पर एक हॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक-एक अदद महिला डॉरमेट्री एवं पुरूष डॉरमेट्री, तृतीय तल पर कुल 08 कमरों का निर्माण शौचालय सहित किया जाना है। प्रत्येक तल का निर्मित क्षेत्रफल करीब 2800 वर्गफीट का होगा। इसके निर्माण से सोनपुर में आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश सिंह, समाजसेवी लालबाबू पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि०, पटना के प्रबंध निदेशक नन्द किशोर, महाप्रबंधक (योजना एवं विकास) अभिजीत कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार उपस्थित थे। वही धनुष कुटी आश्रम के संत बालक बाबा ने कहाँ कि इस भूमि पर स्वयं भगवान श्री हरि सुदर्शन चक्र से ग्राह को मार कर गज को मुक्त किया हरिहर क्षेत्र महोत्सव की स्थापना कर महाकुंभ की भांति हरिहर क्षेत्र महोत्सव सोनपुर मेला का आयोजन की स्थापना किया जो आज भी जीवंत है ,सत्य धर्म और न्याय का प्रतीक गजेंद्र मोक्ष कथा वैश्विक मानचित्र पटल पर अंकित है । हाथी का इकलौता प्रदर्शनी छोटा पक्षी से लेकर हाथी तक का इकलौता पशु मेला जो आदिकाल से भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं वैदिक परंपरा की पहचान रही है, जो पूर्णतया विघटित हो चुका है। जिसके सिलसिले में आमूल चूल परिवर्तन किया जाना परम आवश्यक प्रतीत हो रहा है।इस स्थल पर सालो भर तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों स्नानानार्थियों साधु संत अतिथियों के सेवा में यहां के लोग सदा तत्पर है। अतएव पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों, साधु संत अतिथियों के सुविधा के दृष्टिकोण से धनुष कुटीर आश्रम का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य योजना का डीपीआर तैयार किया गया है इसके पूर्ण निर्माण में करीब 24.50 को रुपए की योजना कुशल इंजीनियर के द्वारा की गई है। वही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शनिवार के संध्याकालीन कालीघाट पर गंगा आरती मे भाग लिए।

सोनपुर मेला में विज्ञान एवं प्रद्योगिक विभाग के लगायी गयी प्रदर्शनी का विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मे शुक्रवार को सूबे के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी सह सारण जिला प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विकास की और बढ़ रहा है। बिहार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई मात्र 10 रुपए में और पोलटेक्निक कि पढ़ाई मात्र 5 रुपये में होता है। हिंदुस्तान क्या पूरे विश्व में सस्ता तकनीकी की पढ़ाई नहीं होता होगा। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने 32 दिनों तक सरकारी स्तर पर लगने वाली सोनपुर मेले के उद्घाटन के 16 दिनों के बाद सोनपुर मेला में विज्ञान एवं प्रद्योगिक विभाग के लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री ने लगायी गयी प्रदर्शनी को बारीकी से अवलोकन करते हुए मंत्री ने सोनपुर मेला के बारे में बताया पहले के सोनपुर मेला ओर आज के सोनपुर मेला में बहुत अंतर हो गया है। मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री ने किया सोनपुर मेले मे लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन विभागीय मंत्री जनक राम ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।मंत्री ने कहा, "यह प्रदर्शनी न केवल मेले की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को जागरूक करने का उत्कृष्ट माध्यम भी बन रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।कल्याण विभाग का यह प्रयास मेले में आए लोगों को प्रभावित करने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को भी प्रेरित कर रहा है कि वे अपनी योजनाओं को अधिक व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाएं। उद्घाटन के बाद मंत्री और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। मंत्री ने बताया कि प्रदर्शनी में अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पोस्टर, बैनर और डिजिटल माध्यमों के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग आसानी से लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें।उन्होंने यह भी कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाएं लागू की हैं। यह प्रदर्शनी उन योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक सार्थक प्रयास है।" मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और लाभार्थियों को प्रेरित करना है। इस आयोजन में डिजिटल और इंटरैक्टिव माध्यमों का उपयोग किया गया है ताकि हर वर्ग के लोग इसे सहजता से समझ सकें। इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिलाध्यक्ष कृष्णा राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरकांत कुमार, राकेश कुमार, ममता कुमारी, साधना कुमारी, सुजाता कुमारी, रागिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, सीमा कुमारी सहितअनेक विकास मित्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.