Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नए साल के शुरू होते ही लोगों में उमंग भरने को पतंगों का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जी हाँ साथियों , भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है पतंगों का त्यौहार यानि मकर संक्रांति का पर्व । विभिन्न परम्पराओं और मान्यता के अनुसार अलग अलग जगहों में यह त्यौहार मनाने का तरीका अनोखा है।मकर संक्रांति का त्यौहार विभिन्न संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। साथियों ,हर एक त्यौहार लोगों को करीब लाता है और आपसी प्रेम बढ़ाता है। इस त्यौहार आप सभी एक दूसरे के जीवन में गुड़ की तरह मिठास भरे और एक दूसरे की खुशियों का कारण बने। इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Transcript Unavailable.
सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट। सोनपुर में रामसुंदर दास बालिका उच्च विद्यालय खरका में समाजवादी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास जी की मूर्ति अनावरण सा जयंती समारोह कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुन या डाउनलोड करें।।।
सारणी मोबाइल वाणी से अजय कुमार की रिपोर्ट।। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुने या ऐप पर समाचार सुन।।छपरा की बेटी मुस्कान ने देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर पाई सफलत।। छपरा, 09 जनवरी। सपने देखना कोई गलत बात नहीं होती है लेकिन सच साबित करने में वर्षों लग जाते है। इसके बावजूद हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता है। हालांकि मुस्कान ने आकाश में उड़ने का सपना बचपन के दिनों में देखने के बाद उसको आज पूरा कर दी है। क्योंकि एयर फोर्स में नौकरी करने वाले पिता के साथ बचपन गुजरा है। तभी से हवाई जहाज उड़ाने का सपना संजो कर अपनी तैयारी करने लगी थी। अंततः सपने को सच साबित कर दिखा दी है। बचपन के दिनों में अपने पिता से आकाश में उड़ने वाली कहानियां सुनने के बाद जहाज उड़ाने का सपना देखने वाली सारण की बेटी मुस्कान ने पहले ही प्रयास में देश की सर्वोच्च और सबसे कठिन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा में शामिल होकर सफलता हासिल की है। बेटी के इस सफलता में पिता सुमन कुमार गिरि सह एयर फोर्स नासिक में जूनियर वारंट अधिकारी सह प्रशिक्षण प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है। हालांकि एयरफोर्स में कार्यरत होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों में स्थानांतरण होते रहा। जिस दौरान इनके बच्चों की पढ़ाई हैदराबाद, बंगलौर और नासिक में हुई। अलग- अलग राज्य होने के बावजूद केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स में ही पढ़ने का मौका मिलता रहा। हालांकि अपने पिता के मार्गदर्शन में अपनी ज़िंदगी व्यतीत करने वाले सुमन कुमार गिरि भी अपनी दो बेटी और एक बेटा को दृढ़ निश्चय के साथ खुद पर भरोसा रखते हुए पढ़ाई का निर्धारण करने की सलाह दी। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज इनकी बड़ी बेटी मुस्कान गिरि अपनी पहली ही प्रयास में देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर सफलता पाई है। जिस माता, पिता और घर परिवार सहित गांव और सगे संबंधियों ने खुशी जताई है। जिसमें मुख्य रूप से मुस्कान के पिता सुमन कुमार गिरि ने बताया कि बेटी मुस्कान की प्रारंभिक शिक्षा वर्ग एक से पांचवीं तक केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स कर्नाटका से पूरी करने के बाद वर्ग 6 से आठवीं तक की शिक्षा कानपुर स्थित एयरफोर्स परिसर के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई करने के बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में स्कूल टॉपर रही है। जबकि इंटर विज्ञान की परीक्षा विकास कांसेप्ट स्कूल हैदराबाद से की है। इंटर विज्ञान की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान लाने के बाद वर्ष 2019 में हैदराबाद स्थित जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तैयारी शुरू कर दी। हालांकि दृढ़ निश्चय के साथ ख़ुद पर भरोसा करते हुए एयरफोर्स एकेडमी में एरोनॉटिकल इंजीनियर के पद पर 29 दिसंबर 2024 को योगदान की है। रिविलगंज स्थित गौतम ऋषि उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे मेरे पिता सुरेश कुमार गिरि और खुद मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में टॉपर रह चुके है। लिहाजा मेरी बेटी भी अपने स्कूल में टॉपर रही है। मुस्कान का कहना है कि जब भी वह अपने गांव रिविलगंज नगर पंचायत के गोदना मठिया छुट्टियों में जाती थी तब दादाजी सह शिक्षाविद सुरेश कुमार गिरि से प्रेरणादायक कहानियां और बातें सुना करती थीं। बचपन में दादा जी द्वारा सुनाई गई कहानियों के माध्यम से मुझे सफलता का मूल मंत्र दिया जाता था। जिसको मैनें अपने जीवन में आत्मसात किया करते हुए अपनी मुकाम को हासिल की हूं। हालांकि सफल होने के लिए मुख्य रूप से विचारों की शुद्धता, ख़ुद पर भरोसा और दृढ़ निश्चय को अपनाना पड़ता हैं। शायद यही कारण है कि मुझें इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस संबंध में मुस्कान ने बताया कि सबसे पहले आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी से लगभग छः महीने का प्रारंभिक स्तर की प्रशिक्षण पूरी करेगी। उसके बाद एक वर्ष का प्रशिक्षण बंगलोर स्थित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज से पूरा करने के बाद ही विभाग का आवंटन किया जाएगा। जहां एरोनॉटिकल इंजीनियर ही तैनात रहते है। जिसमें मुख्य रूप से फाइटर, हेलीकॉप्टर या ट्रांसपोर्ट जैसे विभाग होते है। मुस्कान की सफलता पर बधाई देने वालों में नगर पंचायत की अध्यक्षा अमिता यादव, वार्ड पार्षद कलावती देवी और किशोर कुमार उर्फ पप्पू, संतोष सिंह, विजय शंकर गिरि, प्रभा शंकर गिरि, अरविंद कुमार गिरि, रेवती रमण गिरि, मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू, संतोष सिंह पप्पू, अभिनव सिंह, मनु सिंह, सुधीर सिंह, दिनेश कुमार पंकज सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल है।
डाक कर्मियों ने किया सारण सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ प्रदर्शन,छपरा हेड ऑफिस समेत जिला के कई उप डाकघर में करोड़ो का लेनदेन हुआ बाधित सोनपुर /छपरा। सारण जिले में डाक विभाग की कार्यशैली को लेकर डाककर्मियों का असंतोष उभरकर सामने आ गया है। बुधवार 8जनवरी 25 को सैकड़ों डाककर्मियों ने पोस्ट सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ बिहार के सर्कल सचिव प्रेरित कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने पोस्ट सुपरिंटेंडेंट पर ट्रांसफर और पोस्टिंग में अनियमितता, कर्मचारियों के वेतन से अवैध कटौती, और अभद्र भाषा के उपयोग जैसे गंभीर आरोप लगाए। सर्कल सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि सुपरिंटेंडेंट नेबीना टर्म पूरा किए हुए 2 वर्ष के बीच कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग करके लाखों रुपए की उगाही की है। सुपरीटेंडेंट कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। निदेशालय के बिना आदेश से जिओ टेक से हाजिरी बनवा रहे हैं और वह स्वयं मुजफ्फरपुर से कार्यालय पहुंचते हैं। प्रदर्शन में ग्रुप 'सी', पोस्टमैन, एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवकों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 22 जनवरी 2025 से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। डाककर्मियों के संघ ने विभागीय कार्यप्रणाली में खामियों और कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर 15 प्रमुख मुद्दे उठाए हैं: 1. बिना कार्यकाल पूरा किए ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश। 2. मासिक बैठकों का आयोजन न होना। 3. वेतन से अवैध कटौती। 4. डेटा माइग्रेशन के समय वरीय पदाधिकारी के निगरानी के बिना 5. वरिष्ठ कर्मचारियों को नजरअंदाज कर जूनियर स्टाफ से पोस्ट मास्टर का कार्य कराना। 6. कर्मचारियों पर 100% आर्टिकल वितरण का अनुचित दबाव। 7. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान में अत्यधिक देरी। 8. टारगेट के नाम पर कर्मचारियों को धमकाना और अभद्र भाषा का इस्तेमाल 9. अवकाश के दिन कर्मचारियों को प्रमंडल मुख्यालय बुलाना। 10. अनधिकृत रूप से कर्मचारियों से जियो टैग और फोटो शेयर करने का आदेश। संघ की सख्त चेतावनी डाककर्मियों के संघ ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो डाक सेवाओं में व्यापक आंदोलन होगा। संघ ने कहा कि इस दौरान डाक सेवाओं में बाधा के लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। प्रशासन को भेजा गया पत्र संघ ने अपनी समस्याओं और आगामी आंदोलन की जानकारी जिला दंडाधिकारी, सिविल सर्जन और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी है। प्रशासन से अपील डाककर्मियों ने डाक प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक समाधान किया जाए। इससे न केवल कर्मचारियों का असंतोष दूर होगा, बल्कि डाक विभाग की सेवाएं भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट। सारण जिले के गरखा प्रखंड के चिंतामनगंज गांव के रहने वाले शाहरुल आलम ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल हासिल कर सारन जिला का मान बढ़ाया।।
जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को पीएनबी बैंक द्वारा दी गयी पहली बार 10 लाख रूपये के ऋण सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के सोनपुर शाखा में जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार के द्वारा सोमवार को जीविका दीदी से जुड़े समूह के वेहतर कार्य को देखते हुए 10 लाख रूपये के ऋण के स्वीकृति मिलने के बाद चेक और सेक्शन लेटर सोमवार को दिया गया। चेक सौपे जाने के बाद शाखा प्रबंधक ने कहाँ कि फोर्थ लिंकेज किया गया.यह अद्वितीय कदम पहली बार सारण जिले के सोनपुर ब्लॉक में हुआ है। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं रोजी रोजगार अपना कर अपने और अपने परिवार के भरण पोषण कर रही है. इस मौके पर उपस्थित रहे जिला क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ,अजित कुमार राय, कंसल्टेंट जीविका,सोनपुर प्रखंड के क्षेत्रीय समन्यवक़ अंकू प्रिया, बैंक मित्र बीरमाला कुमारी ,सीएम विभा कुमारी,समूह की अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित थी।
अटल बिहारी वाजपेयी कालजयी पुरुष थे। जिन्होंने भाजपा को शून्य से शिखर तक पहुंचने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उक्त बातें प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित "अटल की विराट छवि" गोष्ठी में कहा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शताब्दी समारोह प्रो डॉ अजीत कुमार के अध्यक्षता में की गई जबकि संचालन इंजीनियर राजीव कुमार ने किया। जनशताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अजीत कुमार ने कहा कि आग और पानी का कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ।यह कला अटल जी कूट-कूट कर भरा था। पोखरण में परमाणु परीक्षण कर उन्होंने संदेश दे दिया था कि भारत दोस्ती का तलबगार है ,पर कभी झुकेगा नहीं, ,। कंधार कारगिल और संसद पर हमले के बावजूद उन्होंने समझौता की कोशिश नहीं छोड़ी और अटल जी अपनी आलोचनाओं की ओर, नहीं अपने लक्ष्य की ओर देखते थे। यही वजह था कि अटल जी विरोधियों के भी दिल में राज करते थे।