रघुनाथपुर भाजपा नेता एवं जिला प्रवक्ताअविनाश यादव ने विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हुई जीत को जनता का मोदी जी का विश्वास का जीत बताया है उन्होंने कहा है कि विभिन् राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया इससे साबित होता है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी पर जनता पूर्ण रुप से विश्वास कर रही है तथा उनका दिए हुए नादान सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य किया जा रहा है कि जिस तरह देश की उन्नति की जा रही है उसे इस जीत ने साबित कर दिया है कि जनता ने उनके कार्यों पर मोहर लगाया है
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सरजू नदी के तट पर आस्था की डुबकी लगाने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन घाट गभीरार घाट एवं अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने को लेकर आसपास तथा दूर दराज से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं तथा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है
सिवान: भोपाल में तीन से पांच नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की एक शैक्षणिक प्रतियोगिता में सिवान की बेटी नेहाने तीसरा स्थान हासिल कर सिवान संहित पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। विद्या भारती द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में माहल, क्विज, मैथ प्रैक्टिकल व रसायन प्रयोग आदि में पूरे देश के बच्चों ने भाग लिया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान जिला एथलेटिक्स संघ केथत्वाधान में द्रोणाचार्य स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा 15वीं जिला ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पंजीयन की तिथि 16 तक बढ़ा दी गई है। इसकी घोषणा संघ के सभापति डा. केए एहतेशाम द्वारा बैठक में की गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। डा. एहतेशाम ने बताया कि बालक/ बालिका वर्ग में 10 वर्ष से अंडर 16 वर्ष में बालक बालिका वर्ग तक के लिए 60 मीटर, सौ मीटर दो सौ मीटर तीन सौ मीटर, चार सौ मीटर 15 सौ मीटर, पांच हजार मीटर, दस हजार मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप, गोला फेक, चक्का फेक आदि स्पर्धा 19 को स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसका पंजीयन विभिन्न स्कूलों की विशेष मांग पर 10 से बढ़ा कर 16 तक किया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान जदयू अल्पसंख्यक सिवान: प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी एवं मौ. ने नुरैन ने बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के सचिव डा. मोहम्मद नुरुल इस्लाम से मुलाकात की। मौके पर सचिव से मदरसों को हाईटेक करने की मांग की ताकि मदरसा के बच्चों को दीन की तालिम के साथ कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा सके। बोर्ड से सचिव से कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा मदरसों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी जांच मदरसों में जाकर करने की जरूरत है, ताकि बच्चे लाभांवित हो सकें। वहीं मदरसा बोर्ड के सचिव डा. नुरुल इस्लाम ने अब्दुल करीम रिजवी एवं मो. नुरैन को मदरसा बोर्ड की डायरी से सम्मानित किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन जुट गया है। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु सोमवार की देर रात नदी में आस्था की डुबकी लगा सुख समृद्धि की कामना तथा पूजा अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे। इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न सरय नदी के घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइट, गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं नदी घाटों पर मिठाई, परचून, खिलौने आदि व की दुकानें सजने लगी हैं। इसको म लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया। कई श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच शरण लिए हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हुसैनगंज के पत्रकार को सिवान अमेरिका मैत्री के उद्घाटन के मौके पर किया गया सम्मानित हुसैनगंज के पत्रकार रोहित सिंह व मृत्युंजय कुमार सिंह को सिवान के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सिवान अमेरिका मैत्री शाम के संस्थापक शांत आनंद मिश्रा के द्वारा सम्मानित किया गया वहीं शांतनु मिश्रा एक समाजसेवी है क्यों करो ना कॉल से लेकर सालों से आशीर्वाद के वह अन्य लोगों के हितों के लिए कार्य करते हैं
नागपुर बदलते मौसम के बाद सर्दी खांसी बुखार से रितु की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है बदलते मौसम के बाद रेफरल अस्पताल में सर्दी खासी बुखार से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बदलते मौसम के बाद सर्दी खांसी बुखार से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है तथा इसको लेकर अस्पताल में भीड़ देखने को मिल रहा है वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है तथा घर के आस-पास साफ-सफाई रखने की जरूरत है ताकि डेंगू के प्रकोप से भी बचा जा सके
रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियों पंचायत के वार्ड नंबर 9 पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में गोपी पति एवं पंचायत के स्थानीय मुखिया रंधा कुमार शाह ने कहा पंचायत क्षेत्रों में हर तरफ विकास का कार्य किया जा रहा है पंचायत क्षेत्र का कोई भी वार्ड अधूरा विकास कार्यों से अधूरा नहीं रहेगा तथा पंचायत क्षेत्र के हर वार्ड में विकास कार्य किया जा रहा है
दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के सिरसाव पंचायत के सिरसाव मठिया गांव मेंग्यारह हजार वोल्ट का तार धान के खेत में गिरने से धान की फसल अचानक धू धू कर जलने लगा। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मछौता फीडर में बिजली आपूर्ति की जाती है। उसका तार बरसों से जर्जर हो गया है। गेहूं और धान की खड़ी फसल पर बार-बार जर्जर तार टूट कर गिरने से किसानो की खड़ी गेहूं एवं धान की फसलों में आग लग जाती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।