दरौंदा। थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया जाएगा। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने दिया। अंचला अधिकारी ने बताया कि जमीनी संबंधित अधिक से अधिक मामले जनता दरबार में आ रहे हैं इसका निपटारा भी किया जा रहा है । बरीय अधिकारी के आदेश पर जनता दरबार लगाकर जमीनी संबंधी मामलों का निष्पादन किया जाएगा इस दौरान थाना अध्यक्ष एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

दारौदा थाना क्षेत्र के पश्चिमी हड़सर गांव में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन राय मुख्यमंत्री जनता दरबार से आए आवेदन का जांच करने के लिए पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि पश्चिमी हड़सर गांव में पांच जून 2021 को सुखदेव महतो के घर मजदूरी करने के दौरान छत से गिरकर गांव के ही राजवंशी राम की मौत हो गई थी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। -

दारौदा प्रखंड के रुकुंदीपुर में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार तथा आवास सहायक बबलू कुमार के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की । इस दौरान रुकुंदीपुर पंचायत 14 लाभुकों के आवास योजना की जांच की गई । इसके पूर्व भी कई पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की गई है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में मीडिया सेल प्रभारी दुरौंधा विधानसभा मनीष कुमार के दरवाजे पर हुई जिसमें गरिमा की उपस्थिति माननीय विधायक दुरौंधा विधानसभा करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह भारतीय जनता पार्टी के जयपुर राजस्थान के विधायक निर्मल कुमावत जी अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अति पिछड़ा मोर्चा के सुरेंद्र बदरिया जी अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष रामपुकार चौहान जी दिनेश राय जी जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव जी इस अवसर पर सोशल मीडिया के आज की आवश्यकता पर पर चर्चा हुई लोगों तक प्रधानमंत्री की कार्यों की पहुंच की चर्चा की गई इस मौके पर भाजपा नेता वशिष्ठ नारायण सिंह इंजीनियर अभिमन्यु सिंह मृत्युंजय सिंह सदय सिंह धनु महतो आशीष महतो संजय सिंह कोथुआ सारंगपुर मुखिया संजू देवी के पति राजमंगल माझी शंकर सिंह देवेंद्र सिंह लालजी महतो रजनीश सिंह संदीप महतो ददन महतो पिंटू सिंह श्रीकांत प्रसाद चंद्रवंशी उमा महतो धुरी महतो अवधेश महतो इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

दरौंदा। थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव से शराब पीने के मामले में बुधवार की संध्या में एक गिरफ्तारी हुई है. बता दे कि थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को किसी ने गुप्त सूचना दिया था की एक व्यक्ति शराब पीकर हल्ला मचाते हुए घर जा रहा है. ग्रामीणों के सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने गुरुवार की संध्या में पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शराब पीने के मामले में बिशुन साह के पुत्र मोहन साह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत सीवान भेज दिया है.

दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नया टोला गांव में सीवान उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी किया । बताया जा रहा है कि थाना कांड संख्या 269/20 में शराब बरामदगी मामले में लगभग दो वर्ष से राहुल कुमार भारती फरार चल रहा है । उत्पाद विभाग की टीम को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि आरोपित घर पर है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए है. जिसके बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिए है. उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने के लिए राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने भगवान से प्रार्थना किया है कि जल्द स्वस्थ होकर पुनः बिहार की सेवा करे.

दरौंदा। थाना क्षेत्र के सिरसाव नया टोला गांव में बुधवार को सुबह में सीवान उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के मदद से छापेमारी किया. बताया जा रहा है कि थाना कांड संख्या 269/20 में शराब बरामदगी मामले में लगभग दो वर्ष से राहुल कुमार भारती फरार चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि आरोपित घर पर है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम घर पर छापामारी किया. लेकिन पुलिस की आने की सूचना मिलते ही आरोपित फरार हो गया. बता दे कि आरोपित राहुल कुमार भारती पर अन्य मामला दर्ज है. जिसमे थाना कांड संख्या 200/14 में सरकारी शिक्षक पर जानलेवा हमला करना. थाना कांड संख्या 285/2020 में पत्रकार पर जानलेवा हमला करना, थाना कांड संख्या 198/2020 में सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मामला, थाना कांड संख्या 227/21 में मारपीट करने का मामला दर्ज है. राहुल को कुछ मामले में न्यालय से जमानत मिली है. वही कुछ मामले में अभी भी फरार चल रहा है.

दरौंदा। थाना क्षेत्र के पश्चिमी हड़सर गांव में बुधवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिपिन राय ने मुख्यमंत्री जनता दरबार से आये आवेदन का जांच करने के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि पश्चिमी हड़सर गांव में 05 जून 2021 को घर बनाने के दौरान छत से एक मजदूर की गिर गया था. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह हड़सर गांव निवासी राजवंशी राम थे. जो गांव के ही सुखदेव महतो के घर मजदूरी करने गए थे. राजवंशी राम के मौत के बाद उनकी पत्नी मुरती देवी ने दरौंदा थाना में सुखदेव महतो एवं उनके पुत्र धनंजय महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उस समय थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह द्वारा आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया था. कई महीनों तक थाना का चक्कर काटा गया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नही हुआ. उसके बाद मुरती देवी ने पुलिस कप्तान को आवेदन दिया. इसके बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही हुई. जिसके बाद आवेदिका ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे आवेदन किया. मुख्यमंत्री ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए. जिला अधिकारी को जांच का आदेश दिया. जिला अधिकारी के आदेश पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिपिन राय ने लगभग एक साल बाद जांच करने के लिए पश्चिमी हड़सर गांव में दरौंदा के पूर्व थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह, वर्तमान थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवज एवं अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार के साथ पहुंचे. स्थल जांच के क्रम में आवेदिका मुरती देवी, उनके पुत्र सुमन कुमार राम, बहु सुनीता देवी, मुरती के देयादिन तिलेसरी देवी, पूर्व थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह, चौकीदार चंद्रिका मांझी, वर्तमान थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज, अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार, आरोपित सुखदेव महतो, पूर्व सरपंच सोनामती देवी का बयान दर्ज किया. श्री राय ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय हो गया. थाना के द्वारा आज तक प्राथमिकी दर्ज क्यो नही की गई. जांच के क्रम में जो भी आरोपित होंगें उनपर कार्रवाई की जाएगी.

दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के मांछा टोले बनकट गांव में जंगल झाड़ी गैर मजरुआ जमीन के खाता संख्या 137 सर्वे नम्बर 279 छठ स्थान एवं सर्वे नम्बर 164 समशान भूमि जिसका रकबा 1 बीघा 17 कट्ठा 12 धुर पर अवैध कब्जा चल रहा है. ग्रामीण सनोरथ यादव के द्वारा लोक शिकायत निवारण में आवेदन देने के बाद जांच के क्रम में उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है. जिस जमाबंदी को सुधार करने के लिए पीजीआरओ द्वारा अनुशंसा किया गया है.