दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज जनता दल यूनाइटेड के तरफ से सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया जहां सतर्कता एवं जागरूकता मार्च के माध्यम से भाजपा के द्वारा सामाजिक ताना-बाना को खराब करने एवं महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर जागरूक किया गया तथा लोगों को भाजपा के सजीश में नहीं आने तथा लोगों को सतर्क रहने को लेकर जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में जदयू के कई नेता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ किया गया नवरात्रि में माता के अनेकों रूप हो कि अलग-अलग दिन पूजा-अर्चना की जाती है जहां नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर घर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या की कामना की गई,वही नवरात्रि को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है तथा पुरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दुगार्पूजा को लेकर तरह तरह के पंडाल बनाए जा रहे है . हर साल की भाती इस साल भी मां दुगार्पूजा समिति चकरी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है . इस पंडाल का रूप बाहुबली फिल्म में महिष्मति महल के तौर पर आधारित है . इस पंडाल के बनाने में एकमा के एक पंडाल का उपयोग किया जा रहा है . पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि इस पंडाल को में बनाने ग्रामीणों और बाहरी लोगों का सहयोग लिया जा रहा है . समिति सदस्य सचिव ब्रजेश पाण्डेय , डब्लू सिंह , सुजीत सिंह , विकाश सिंह ( बिनु ) , पवन सिंह , विकाश सिंह , संतोष सिंह , धीरज सिंह , बिक्की सिंह , रोहित सिंह , नीतीश कुमार , अंकुश कुमार , विवेक कुमार , भरत कुमार सभी सदस्यों द्वारा बृहत ढंग से पूजा करने का संकल्प लिया

दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर मठिया गांव के नवोदय विद्यालय के छात्र आदित्य की 22 सितंबर को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय देवती के समीप हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है । स्कूल से करीब एक किलो मीटर दूर नहर से 22 सितंबर की दोपहर में शव बरामद हुआ था । मृत छात्र के भाई प्रशांत कुमार गिरि ने दरियापुर थाना में आवेदन देकर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रामानंद प्रसाद , हॉस्टल प्रभारी एसके श्रीवास्तव और गार्ड को आरोपित किया है । आवेदन में लिखा है कि इन सभी लोगों ने मिलकर मेरे भाई आदित्य कुमार गिरि की मारपीट कर हत्या कर दी । साक्ष्य छिपाने के लिए शव को 1 किलोमीटर दूर पर फेंक दिया गया था। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौंदा स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी के प्रखंड के बालबंगरा स्थित निवास पर समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सह समिति के संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने की । इस दौरान सभी सदस्यों ने श्रमदान कर उनके आवास की साफ़ - सफाई की । सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद की जो भूमि है , उस भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा । इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला पदाधिकारी तक आवेदन जाएगा । उक्त भूमि अतिक्रमणमुक्त कर उसकी मापी होगी । बैठक में शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने व निवास स्थल का जीर्णोद्धार करने के लिए दशहरा के दशमी के दिन भूमि पूजन करने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रण पत्र देने का निर्णय लिया गया । खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव में उपमुखिया अमृता सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पकवलिया पंचायत के अलावा अन्य पंचायतों के वार्ड सदस्यों की एक बैठक हुई . इस बैठक में मौजूद वार्ड सदस्यों ने अपनी अपनी समस्या रखी . मौजूद वार्ड सदस्यों को महसूस हुआ कि हमारी बात नेताओं एवं पदाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए एक व्यक्ति का होना जरूरी है . इसलिए सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड का प्रखंड अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए मंथन किया . वार्ड सदस्य मुन्ना गुप्ता ने बताया कि इसके चुनाव से पहले वार्ड सदस्यों से मुलाकात कर सहमति बनायी जायेगी . इसके बाद पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

तैयारी के लिए चयन में 471 बच्चे शामिल दरौंदा । प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए आयोजित जांच परीक्षा में रविवार को 471 बच्चे शामिल हुए । सरकारी शिक्षकों द्वारा आयोजित जांच परीक्षा में दरौंदा व हसनपुरा प्रखंड के मिडिल व उत्क्रमित मिडिल व निजी स्कूल के बच्चे शामिल हुए । परीक्षा में मिडिल स्कूल बगौरा , शेरही , के टी भरौली , चाँदपरसा , पकड़ी , अतरसन , उत्क्रमित मिडिल स्कूल बगौरा पश्चिमी , दपनी , कोडारी कला , महुअल महाल , बगौरा संस्कृत , मंछा , उस्ती , कमसड़ा , मदारीचक , हरपुर कोटवा , डीबी , ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल सहित कई निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए । परीक्षा एक घण्टे की हुई । प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न थे । इन परीक्षार्थियों में से सुपर 60 का चयन किया जाएगा ।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज नवरात्रि के पहले दिन कई जगहों पर श्रद्धा सुमन के साथ माता की कलश स्थापना की गई एवं श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की गई के साथ माता की कलश स्थापना का पूजा अर्चना का घर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या की कामना की, वही नवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है जहां नवरात्रि के आज पहले दिन विद्वान पंडितों द्वारा कई स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता के कलश स्थापना की गई एवं श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में नवरात्रि के लेकर चहल-पहल देखने को मिल रही है कल से शुरू होने वाले नवरात्रि को लेकर जहां बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है वहीं नवरात्रि को लेकर लोग पूजा से संबंधित सामग्रियों को खरीदते हुए देखे जा रहे हैं वही नवरात्रि को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौंदा थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी के मामले में फरार शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया । इस संबंध सूत्रों का कहना था कि थानेदार कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के रगडगंज गांव निवासी शिवधारी नट को पकड़ा गया है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।