दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में छठ पूजा की खरीदारी को लेकर सुबह से ही खरीदारी करने को लेकर लोगों की भारी भी देखने को मिल रही है वहीं बाजारों में भारी भीड़ होने के कारण बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है जिसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान बसंतपुर मुख्यालय सहित कई छठ घाटों र पर प्रशिक्षित गोताखोर तैनात किये गये हैं. आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर सीवान बिहार के अध्यक्ष सह 5 आइटीबीपी सदस्य चंदन प्रसाद के मार्ग न दर्शन में संस्थान के सचिव सह बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के नेतृत्व में गोताखोर टीम को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें दो दर्जन युवा शामिल रहे .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा प्रखंड के हड़सर पंचायत के मिल्की गांव निवासी समाजसेवी एवं शिक्षक उमेश कुमार यादव के द्वारा शनिवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के बीच प्रसाद के रूप में सिपुली, नारियल, गागल नींबू, सेव, केला के अलावे अन्य सामग्री का वितरण किया. बता दें कि श्री यादव ने सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया . हर साल की भांति इस साल भी पूजा सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान पंचदेव यादव,राम अवतार यादव, उमाशंकर यादव, रामाशंकर यादव, फौजदार यादव, राजकिशोर यादव, रमन यादव, सरोज राय, पवन यादव, नंदकिशोर यादव, नागेंद्र राम, जोगिंदर राम, पवन यादव, वचन यादव, मन्ना अहमद, गौतम राम, लक्ष्मण राम, विनोद यादव, सूरज यादव, संजू यादव, राजकुमार यादव, राम इकबाल यादव, देवांश कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के सिरसाव पंचायत के सिरसाव वार्ड संख्या 08 में सड़क के बीचों-बीच बने नाला का ढक्कन टूट जाने से रात एवं सुबह के समय छठ घाट जाने मव छठ व्रतियों को दुर्घटना हो सकती है. सिरसाव गांव के ग्रामीण आलोक प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, रौशन पांडेय, सुधीश प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, दिलीप प्रसाद, रामावतार प्रसाद, देवंती देवी, मालती देवी, सुगान्ति देवी ने बताया कि स्थानीय मुखिया से नाला ढकने के लिए कई बार कहे. लेकिन उनके कहने के बाद भी नाला नही ढका गया. इस रास्ते से छोटी वाहन, स्कूली बच्चे एवं पैदल लोग जाते है.

दरौदा स्थानीय बाजार राय माकेर्ट दरौंदा मे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम का शुभारंभ हो गया। बता दे कि एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने के लिए महाराजगंज या पचरुखी जाना पड़ता था । दरौंदा में एसबीआई के एटीएम चालू होने से पोषक क्षेत्र के आम गामीणो को इससे लाभ होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा अखिल भारतीय पंचायत परिषद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद सिंह, पूर्व सांसद ब्रह्मदेव पासवान, छत्तीसगढ़ राज्य के युवा अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, बिहार के नेता कन्हैया राय, महासचिव प्रताप सिंह का दरौंदा पहुंचने पर भव्य तरीके ग्रामीणों ने स्वागत किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दारौंदा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने बगौरा, रुकुंदीपुर, सिरसांव, कौथुआ सारंगपुर आदि तालाब घाटों की बुनियादी सुविधाएं का जायजा लिया तथा संबंधित लोगों को कई सुझाव दिए । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां बढ़िया पदाधिकारियों द्वारा सारे मामले को देखते हुए उसको उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर घाटों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है जहां नवनिर्मित घाटों की साफ-सफाई कर उन्हें रंगाई पुताई का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं अन्य घाटों पर साफ सफाई का उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है छठ पूजा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो किसी को कोई दिक्कत तो इसको लेकर घाटों की तैयारी को अंतिम रूप देने के कार्य में क्षेत्र के ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जुट गए हैं। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र मेंछठ पूजा के लिए घाटों की साफ सफाई में श्रद्धालु जुट गए है । तलाब की सफाई के साथ-साथ शिशोप्ता की सफाई, शिशोप्ता के समीप बने गो को भरने का काम किया जा रहा है। रमसापुर, करसौत सहित कई गांवों ने नवनिर्मित छठ घाट का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दे दिया गया है। दरौंदा, बगौरा, करसौत, जलालपुर, रुकुन्दीपुर, भीखाबन्ध सहित प्रत्येक गांव में छठ घाट है। सभी घाटो पर साफ-सफाई आरम्भ हो गई है। प्रखंड में सर्वाधिक भीड़ गौरा गांव स्थित शिव मंदिर शिवाला छठ घाट पर होती है। इस घाट पर तैयारी भी व्यापक ढंग से होती है। जिसमें लाखों का खर्चा आता है। अब तक इस घाट की सफाई, रंग-रोगन, लाईट, झालर की व्यवस्था पूर्व मुखिया चुनचुन शर्मा द्वारा की जाती थी परंतु इस वर्ष छठ घाट की तमाम व्यवस्था बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह के द्वारा किया जा रहा है।