बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने गुंजन कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना बीमारी से हम सभी को घबराने की जरूरत नहीं है।इस बीमारी से बचाव के लिए हमें सचेत रहने के साथ जागरूकता फैलाने की जरूरत है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ घृणा नहीं करना चाहिए। हमें संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर उनसे संपर्क करना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें दोनों खुराक के साथ-साथ बूस्टर डोज भी जरूर ले लेना चाहिए। इससे हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ेगी और हम संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट ।अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी पर ऑडियो सुने या डाउनलोड करें ।
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने राजेंद्र प्रसाद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना बीमारी से डरने की नहीं बल्कि एक दूसरे को सपोर्ट कर इस बीमारी को दूर भगाने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानियाँ बरतें। इसके साथ ही बूस्टर डोज भी अवश्य लें
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने राम कँवर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना का टीका सभी को जरूर लेना चाहिए। इससे पूरा समाज और धीरे-धीरे पूरा देश कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकता है।अगर हमनें किसी भ्र्म या लापरवाही से टीकाकरण नहीं करवाया तो हमें भविष्य में बहुत परेशानी हो सकती है।कोरोना टीका लेने से शरीर की इम्युनिटी पॉवर अच्छी रहेगी। जिससे हर व्यक्ति बीमारी से सुरक्षित रहेगा
दिघवारा में यदुनंदन महाविद्यालय में सेमिनार हॉल का नवनिर्मित उद्घाटन किया गया दिघवारा यदुनंदन महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.विजय कुमार की अध्यक्षता में स्वर्गीय यदुनंदन सिंह के पौत्र इंजीनियर श्री शांतनु जी द्वारा निजी कोष से बने, सेमिनार हॉल में नवनिर्मित मंच का उद्घाटन किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ सिंह 'विकल', ओम प्रकाश सिन्हा,सारण जिला जदयू उपाध्यक्ष , श्री कमल किशोर यादव प्रखंड राजद अध्यक्ष, दिघवारा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित हुए । वैद्यनाथ प्रसाद 'विकल'अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विकास पठन-पाठन एवं प्रयोगशाला की क्रियाशीलता पर प्रसन्नता व्यक्त किए। ई.शांतनु सिंहजी ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।मंच का संचालन भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ. उषा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्थपाल डॉ. सत्येंद्र प्रसाद यादव ने किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिघवारा के गांधी कुटीर स्थित ब्रह्मा स्थान का अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों में गुस्सा दिघवारा प्रखंड के बरूआ पंचायत के ऐतिहासिक स्थल में शुमार मलखाचक के गांधी कुटीर के प्रांगण में स्थित ब्रह्म स्थान का स्थानीय दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है.लोगों के अनुसार जिस ब्रह्म स्थान का अतिक्रमण किया है वह लोगों के बीच आस्था का प्रमुख केंद्र था और यह सौ वर्ष से भी अधिक समय से यहां के लोगों के लिए पूजन स्थान था.यह स्थान एक सरकारी जमीन पर है जो कि खाता संख्या 374 व खेसरा संख्या 1608 पर निर्मित है मगर कुछ दबंगों द्वारा इसका अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.कुछ दिनों से उक्त स्थल को अपना निजी जमीन बताकर स्थानीय लोगों द्वारा घेराबंदी कर ली गई है जिससे आम लोग ब्रम्हा बाबा की पूजा करने से वंचित हो गए हैं.इस संबंध में ग्रामीणों ने घेराबंदी को हटाने के लिए डीएम के यहां लिखित आवेदन देकर गुहार गुहार लगाया है मगर स्थिति आज भी पूर्ववत बनी हुई है. सावन माह की पूर्णिमा को इस स्थान के समीप ग्रामीणों द्वारा पूजा होता है जो इस बार घेराबंदी के कारण संभव होता नहीं दिख रहा है.
दिघवारा स्थानीय प्रखण्ड के नगर पंचायत दिघवारा में साप्ताहिक हनुमान आराधना आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित हुआ।बजरंग दल दिघवारा एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सैदपुर समाज सेवी प्रमोद सिह के बालू काउंटर के समीप अवस्तित हनुमान मंदिर प्रांगण में सैंकड़ों श्रद्धालुओ ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान कि विषेस आरती का आयोजन किया।आयोजन में मुख्य भूमिका आदित्य कंस्ट्रक्सन के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी प्रमोद कुमार सिह ने निभाई।सामूहिक आरती के कार्यक्रम की सूचना पूर्व से होने के कारण दोपहर बाद से ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजक प्रमोद कुमार सिहं, बजरंग दल से युगल किशोर मंटू शर्मा , सुनील पांडे , तनुज कुमार सौरभ , रत्नेश कुमार पवन कुमार , समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट ।अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी पर ऑडियो सुने या डाउनलोड करें ।
सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।