बिहार में सर्वे का कार्य शुरू है। जिसमे सारण जिले क़े सोनपुर में भी सर्वे का कार्य त्रिवगति से हो रही है। भूमि सर्वेक्षण के तहत अब तक 50 हजार रैयतों ने प्रपत्र 02 में अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज बंदोबस्त शिविर सोनपुर में जमा किए हैं।