सोनपुर अंचल क़े अंतर्गत जेपी सेतु क़े समानतर सड़क निर्माण व सिक्स लेन पुल-सड़क तथा भारतमाला परियोजना मे अधिगृहित भूमि के विस्थापित भूधारियों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ जेपी सेतु के उत्तरी छोर, पुलिस चेकपोस्ट के पास गंगाजल, सोनपुर मे गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया गया।