विद्युत के उपयोग चोरी से करने के आरोप में सेमरा के एक युवक के खिलाफ सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज जेई सूरज कुमार ने की है। उक्त बात की जानकारी देते हुए जेई सूरज कुमार ने बुधवार को बताया कि विद्युत विभाग के एसडीओ के आदेश पर विधुत कर्मी रामबच्चन कुमार - कनीय सारणी पुरुष (विद्युत आपूर्ति प्रशाखा,ओम प्रकाश कुमार मानवबल (विद्युत आपूर्ति रंजीत कुमार सिंह ने सोनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा मे बब्लु कुमार राय, पिता शिव बचन राय सेमरा कृषि पम्प सेट पर विधुत कर्मियों ने छपामारी किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।