सोनपुर थाना मे पदस्थापित गृहरक्षक के 31 दिसंबर 24 को सेवानिवृत होने पर चारों गृहरक्षकों को थानाध्यक्ष सोनपुर राजनन्दन एवं सोनपुर थाना के पुलिस परिवार द्वारा गृहरक्षक राजीव रंजन राय, रघुवर माझी,जगदीश राय ,अमरनाथ महतो को पहली जनवरी 25 को नववर्ष मंगलमय हो के साथ श्रद्धापूर्ण फूल माला पहनाकर उन्हें थाना से भववीनी विदाई दी गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।