जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को पीएनबी बैंक द्वारा दी गयी पहली बार 10 लाख रूपये के ऋण सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के सोनपुर शाखा में जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार के द्वारा सोमवार को जीविका दीदी से जुड़े समूह के वेहतर कार्य को देखते हुए 10 लाख रूपये के ऋण के स्वीकृति मिलने के बाद चेक और सेक्शन लेटर सोमवार को दिया गया। चेक सौपे जाने के बाद शाखा प्रबंधक ने कहाँ कि फोर्थ लिंकेज किया गया.यह अद्वितीय कदम पहली बार सारण जिले के सोनपुर ब्लॉक में हुआ है। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं रोजी रोजगार अपना कर अपने और अपने परिवार के भरण पोषण कर रही है. इस मौके पर उपस्थित रहे जिला क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ,अजित कुमार राय, कंसल्टेंट जीविका,सोनपुर प्रखंड के क्षेत्रीय समन्यवक़ अंकू प्रिया, बैंक मित्र बीरमाला कुमारी ,सीएम विभा कुमारी,समूह की अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित थी।