सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में चोर, उछक्को,पाकेटमारो, छीनतई का मामला आए दिन कहीं ना कहीं पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस तरह के घटना का अंजाम दे रहा है. सोनपुर मेला में भी भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए पॉकेटमार किसी का मोबाइल तो किसी के पैकेट मार ले रहा है तो किसी का जेवरात झपटा मार कर या पर्स से समान निकालकर अपना हाथ साफ कर रहा है.