सोनपुर मेले परिसर में पंजाब नेशनल बैंक स्टॉल का अंचल प्रबंधक ने किया उद्घाटन सोनपुर। विश्व प्रशिद्ध सोनपुर मेला बिहार के लोगों के लिए ही एक महत्वपूर्ण मेला नहीं है वल्कि देश विदेश के लोग भी आकर मेला के भृमण करते हुए मेला का आनंद उठाते हुए शामर्थ्य के अनुसार मनपसंद समाग्री के भी खरीद कर घर ले जाते है। यह मेला धार्मिक सामाजिक,सांस्कृतिक, इतिहासिक के साथ-साथ जागरूकता के लिए भी महशुर है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।मेले में भारी संख्या में लोग आते हैं और इस मेले का लुफ्त उठाते हैं। यहां लोगों के खान-पान से लेकर हर तरह की चीजें यहां मिलती है। इस मेले में जागरूकता के लिए सरकारी और अर्धसरकारी प्रदर्शनी लगाई जाती है। जिससे मेलार्थी उसका लाभ उठा सके। जागरूकता के उद्देश्य से मेले क्षेत्र मे पंजाब नेशनल बैक के प्रदर्शनी जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार के पंजाब नैशनल बैंक के पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास द्वारा बैंक के स्टॉल और साथ ही साथ नोट एक्सचेंज की सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुजफ्फरपुर मंडल के मंडल प्रमुख कुंदन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, कुंदन कुमार,शाखा प्रबंधक मुकुल कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस मौके पर पटना अंचल के अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर दास ने कहाँ कि इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश और विदेश के पर्यटक भी आते हैं जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एटीएम भी लगाया गया है ताकि वे डिजिटल बैंकिंग का आनंद ले सकें साथ ही मोबाइल एटीएम के द्वारा कार्ड रहित आहरण करने के साथ-साथ धनराशि का ट्रांसफर भी किया जा सकता है। बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जिससे वे अपने बैंकिंग जरूरतों को घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे अंचल के अधीन सभी पीएनबी बैंक बेहतर कार्य कर रही है। सरकार की हर योजनाओं के लाभ दिया जा रहा है। बिहार के विकास में पीएनबी भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।ग्राहकों को किसी तरह के परेशानी ना हो इसके लेकर अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे वह लाभान्वित हो सके। मंडल प्रमुख ने सभी आगंतुकों से इस केंद्र से विभिन्न बैंकिंग सेवाएं का भरपूर लाभ उठाने की भी अपील की है।