खलारी अंचल अंतर्गत लपरा पंचायत से जुड़े हुए सुलझे अनसुलझे, अवैध कब्जा करने का मामला गंभीर होता जा रहा है अधिकारी मौन पिडित न्याय पाने को लेकर दर दर भटक रही है। लपरा पंचायत में भूदान के मामले सहित अन्य कई मामलों में लोग अंचल कार्यालय के साथ अन्य रांची जिला के अधिकारियो का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा बेसहारा शोषित और पीड़ितों को न्याय कहा मिलता है। ऐसा ही एक मामला लपरा पंचायत के महतो टोली निवासी बंधनी देवी का है जहां एक महिला अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा घर से मुख्य सड़क तक निकासी की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से अंचल सहित कई अन्य कार्यालयों के चक्कर काट रही है। उक्त जानकारी देते हुए बंधनी देवी ने बताया कि हल्का कर्मचारी आसीत कुमार सहदेव के द्वारा 27 दिस्मबर 2023 को उक्त जमीन को अंबिका देवी की नाम से करवा कर जमीन पर बाउंड्री करवा जबरन करवाया गया दिया है इस मामले को लेकर मुकदमा संख्या 136 R27/2022-2023 के अनुसार खलारी अंचल से अंबिका देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज अस्वीकृत किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी मौजा - लपरा, खाता संख्या 92 प्लाट संख्या 1188, रकबा 22 डिस्मिसल जमीन खलारी अंचल द्वारा अंबिका देवी के नाम से संड्यंत्र के तहत संबधित कर्मचारियों के द्वारा बंधनी देवी के जमीन को अबैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया। जिससे आय दिन बंधनी देवी को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जा रहा है तथा अंबिका देवी के परिजनों के द्वारा बंधनी देवी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि वह हार कर जमीन को छोड़ दें। वही दूसरी ओर बंधनी देवी बताती है कि वह अपने बिमार पति को लेकर पहले ही परेशान रहती है और अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती हैं लेकिन अधिकारियों को पैसे के आगे एक गरीब की आह कहा दिखती है अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई वर्षों से कर्ज उधार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से जांच कर अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।