जहाँगीरपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक करकट नुमा घर व ट्रांसफार्मर जलकर हुआ नष्ट सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर वार्ड संख्या एक के मध्य विद्यालय बतरौली स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण उसके बगल में एक करकट नुमा मकान में आग लगने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । जहां इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। खबर के जनकारी मिलते ही विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र पासवान, सोहेल, मनीष, विनोद कुमार अग्निक चालक शशिकांत कुमार संतोषी ने पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन गृह स्वामी कलावती देवी पति जगदीश पण्डित के घर में रखे चौकी, कुर्सी, खान-पान सामग्री ,बिछावन ,बर्तन, सहित अन्य समान व पैसा ,जेवर जलकर मंगलवार को नष्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके कारण एक घर में आग लगने से घर के सामान जलकर नष्ट हो गया है ।