बिहार सरकार के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहलेजाघाट ओपी व हरिहरनाथ ओपी को नये थाना के दर्ज मिलने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को पहलेजाघाट नये थाना का उद्घाटन सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक , एसडीपीओ नवल किशोर जबकि हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारण के द्वारा फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।