पहलेजा घाट ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने अपने दल बल के साथ फरार चल रहे नौडीहा के शालू कुमारी पिता प्रमोद सिंह अभियुक्त के घर की शनिवार को किया कुर्की जप्ती । इस बात की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने बताया कि पहलेजाघाट ओपी क्षेत्र के नौडीहा के रहीमपुर गांव में घर पर कार्य नही करने के कारण प्रमोद सिंह सहित अन्य घर के सदस्यों ने महेश महतो के सदस्यों व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया था ।