अवैध रेल ई-टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ़ सोनपुर ने एक टिकट दलाल को सोनहो बाजार से किया गिरफ्तार अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे भेल्दी से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, 13 टिकट ,एक मोबाइल को पुलिस ने किया जप्त सोनपुर । सोनपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत सोन्हों बाजार में स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर एक युवक को 13 रेल टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। युवक के दुकान से आरपीएफ ने एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं ई-टिकट बरामद कर जब्त किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव के अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार राय के रूप में किया गया है। इस बात के जनकारी देते हुए सोनपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने रविवार को यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम ने सोन्हों बाजार स्थित अमित ट्रेडिंग कंपनी साइबर कैंप नामक दुकान में छापामारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से अवैध रूप से जारी किए गए 4 अदद लाइव रेल टिकट एवं 9 अदद पास्ट रेल ई टिकट कुल 13 ई टिकट बरामद किया गया। साथ ही मोवाइल तथा प्रिंटर, लैपटॉप को जब्त करते हुए टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 हजार 410 रुपए से अधिक मूल्य के 13 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए। युवक ने पूछताछ में टिकट का अवैध कारोबार की बात स्वीकार की है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।