18 रेल टिकट,प्रिंटर,मोबाईल को पुलिस ने किया जप्त सोनपुर । रेल ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दलाल को निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, अधिकारी व स्टाफ द्वारा टिकट दलाल सीतलपुर कोठी,थाना दरियापुर जिला सारण स्थित आर के इंटरप्राइजेज नामक दुकान में छपमारी कर संचालक विकास कुमार पिता स्व राजकुमार सिंह ग्राम सीतलपुर कोठी थाना_दरियापुर,जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया । विकास कुमार के दुकान में एक वीवो कंपनी का मोबाइल,एक प्रिंटर,18 रेल टिकट को जप्त कर लिया गया । इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने शनिवार को बताया कि एक अवैध टिकट बिक्री करने वाले दलाल को गिरफ्तार करते हुए उसके दुकान से प्रिंटर,मोबाईल, 18 रेलवे टिकट जप्त किया गया है । जप्त में पाया गया कि विकास कुमार ने अपने पर्सनल यूजर आईडी विकास फॉक्स का बना हुआ आईडी से 18 अदद पास्ट रेल ई टिकट पाया गया । बरामद टिकट का कुल मूल्य 13114/-है । गिरफ्तार टिकट दलाल के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए सोनपुर लाया गया।